score Card

Video: ईरान का इजरायल पर ताबड़तोड़ हमला, स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग तबाह

Israel Stock Exchange: ईरान और इजरायल के बीच तनाव गुरुवार को चरम पर पहुंच गया जब ईरानी मिसाइलों ने तेल अवीव और अन्य इलाकों में कई ठिकानों को निशाना बनाया. इन हमलों में इजरायली स्टॉक एक्सचेंज की इमारत और एक प्रमुख अस्पताल को गंभीर नुकसान पहुंचा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Israel Stock Exchange: ईरान और इजरायल के बीच जारी टकराव गुरुवार को और तेज हो गया जब ईरानी मिसाइलों ने तेल अवीव और बेयर शेवा समेत इजरायल के कई इलाकों को निशाना बनाया. इन हमलों में तेल अवीव स्थित इज़रायली स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा, देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक प्रमुख अस्पताल पर भी सीधा हमला किया गया है.

ईरानी हमलों में अब तक कम से कम 32 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. इस घटना के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि तेहरान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके जवाब में इजरायल ने ईरान के अराक हैवी वॉटर रिएक्टर सहित कई परमाणु ठिकानों पर हमला किया है.

स्टॉक एक्सचेंज और अस्पताल पर मिसाइल हमले

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को ईरान द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों ने तेल अवीव में स्थित इजरायली स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. यह हमला ईरान की ओर से चलाए जा रहे जवाबी अभियान ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के तहत किया गया. वहीं, बेयर शेवा के सोरोका मेडिकल सेंटर पर भी मिसाइल गिरी, जिससे अस्पताल की इमारत को भारी नुकसान हुआ है.

इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "आज सुबह, ईरान के आतंकी तानाशाहों ने बेयर शेवा के सोरोका अस्पताल और देश के केंद्र में आम नागरिकों पर मिसाइलें दागीं. हम तेहरान के तानाशाहों से इसकी भारी कीमत वसूलेंगे."

अराक स्थित हैवी वॉटर रिएक्टर पर इजरायल का हमला

इजरायली वायुसेना ने ईरान के अराक स्थित हैवी वॉटर रिएक्टर पर हमला किया. ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बताया कि हमले से पहले इस संयंत्र को खाली करा लिया गया था और वहां रेडिएशन का कोई खतरा नहीं है. इजरायल ने इसे ईरान की परमाणु गतिविधियों को रोकने के प्रयास का हिस्सा बताया है.

इसके अलावा, इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बुधवार को तेहरान में 20 से अधिक सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इनमें ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों से जुड़े कई रिसर्च और उत्पादन केंद्र शामिल हैं.

सातवें दिन भी जारी टकराव

यह संघर्ष 13 जून से शुरू हुआ था, जब इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इसके जवाब में ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 के तहत इजरायल के ऊर्जा और फ्यूल इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया.

इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर वह सैन्य हस्तक्षेप करता है, तो उसे "अपूरणीय क्षति" का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने अमेरिका से आत्मसमर्पण की मांगों को सिरे से खारिज कर दिया है.

calender
19 June 2025, 01:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag