Video: एलन मस्क के ड्रीम प्रोजेक्ट में ब्लास्ट, आग का गोला बना SpaceX बेस
SpaceX explosion: स्पेसएक्स के परीक्षण केंद्र में गुरुवार को स्टारशिप रॉकेट के परीक्षण के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिससे आने वाले लॉन्च की तैयारियां ठप हो गईं. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन रॉकेट को भारी नुकसान पहुंचा है और लॉन्च कार्यक्रम अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.

SpaceX explosion: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के टेक्सास स्थित परीक्षण केंद्र में गुरुवार को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिससे आगामी स्टारशिप लॉन्च की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है. यह हादसा उस समय हुआ जब कंपनी स्टारशिप के नवीनतम प्रोटोटाइप 'शिप 36' का स्थैतिक फायर टेस्ट करने जा रही थी. विस्फोट ने न केवल टेस्ट को रोक दिया, बल्कि पूरे लॉन्च कार्यक्रम को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह घटना स्पेसएक्स के 2025 में अब तक के कई असफल प्रयासों की एक और कड़ी बन गई है, जिसने एलन मस्क के अंतरिक्ष में मानव बस्ती बसाने के सपनों पर अस्थायी ब्रेक लगा दिया है.
गुरुवार को टेक्सास के मैसी परीक्षण केंद्र पर स्टारशिप 'शिप 36' का महत्वपूर्ण स्थैतिक फायर टेस्ट किया जाना था, जिसमें रॉकेट को जमीन पर स्थिर रखते हुए उसके इंजन को चालू कर अंतिम तकनीकी जांच की जाती है. लेकिन इससे ठीक पहले अचानक एक तेज और भयंकर विस्फोट हुआ, जिससे चारों ओर मलबा फैल गया.
Close Detailed Video of the SpaceX Starship Explosion from 1.8 miles Starbase, TX
4K version will be available shortly in the other place.
Some animals in the foreground, a safe distance away, but scared for sure!
📽️ - Andrew C (Rocket Future) pic.twitter.com/CoJcFx8tVH— Andrew C - Rocket Future (@TheRocketFuture) June 19, 2025
किसी के घायल होने की सूचना नहीं
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन विस्फोट से स्टारशिप प्रोटोटाइप को गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे कंपनी को सारी लॉन्च तैयारियां रोकनी पड़ी हैं.
Fire department inbound. pic.twitter.com/09l8nJPmsh
— NSF - NASASpaceflight.com (@NASASpaceflight) June 19, 2025
लॉन्च शेड्यूल पर पड़ा असर
स्पेसएक्स 29 जून को अपना अगला बड़ा स्टारशिप परीक्षण करने की योजना बना रही थी, जो अब अनिश्चितकाल के लिए टल गया है. यह लॉन्च स्टारशिप कार्यक्रम का 10वां परीक्षण होता और दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली रॉकेट सिस्टम की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा था.
पहले भी हो चुकी हैं असफलताएं
इससे पहले 2025 में स्पेसएक्स की दो स्टारशिप उड़ानें लॉन्च के तुरंत बाद ही धमाकों में समाप्त हो गई थीं. एक रॉकेट कैरिबियन सागर के ऊपर ही बिखर गया, जबकि दूसरा अटलांटिक महासागर के ऊपर नियंत्रण खो बैठा और टूट गया. इन घटनाओं के बाद संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने जांचें शुरू की थीं और सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से हवाई क्षेत्र को भी बंद किया गया था.
एलन मस्क का ड्रीम प्रोजेक्ट स्टारशिप
स्टारशिप एलन मस्क के उस विजन का हिस्सा है जिसमें वह मानवता को बहुग्रहीय प्रजाति (multiplanetary species) बनाना चाहते हैं. स्पेसएक्स का इरादा इस तकनीक की मदद से चंद्रमा और अंततः मंगल ग्रह तक मानव मिशन भेजने का है.
स्पेसएक्स बार-बार की विफलताओं के बावजूद अपने मिशन पर डटा हुआ है. कंपनी का मानना है कि प्रत्येक नाकामी उनके लिए एक सीख होती है, जिससे भविष्य की सफलताओं की नींव रखी जाती है.


