इटली में प्लेन क्रैश से जल उठा हाईवे, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला Video
इटली में बुधवार को एक विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान सीधे ए21 हाईवे पर आकर गिरा. प्लेन के क्रैश होते ही हाईवे पर आग लग गई. हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Italy Plane Crash: इटली के उत्तरी हिस्से में बुधवार को एक भयानक विमान हादसे ने सभी को झकझोर दिया. एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधा व्यस्त ए21 कोरडामोले-ओस्पिटाले हाईवे पर जा गिरा. हादसे के बाद हाईवे पर आग का गोला उठ खड़ा हुआ, जिससे आसपास का इलाका दहल उठा. यह भयावह मंजर सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विमान में सवार दोनों यात्रियों की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों की पहचान 75 वर्षीय वकील सर्जियो रावालिया और उनकी 55 वर्षीय पत्नी अन्ना मारिया डी स्टेफानो के रूप में हुई है. विमान हादसे ने देशभर में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर भीड़भाड़ वाले इलाकों में एयर सेफ्टी को लेकर बहस छेड़ दी है.
2 dead as small plane plunges onto busy Italian highway near Brescia yesterday.
Eyewitnesses describe aircraft spiraling out of control before fiery crash Tuesday noon — Italy's Rai News
Elderly pilot and passenger burned beyond recognition in wreckage — both killed instantly pic.twitter.com/NfOKG9c9rm— World Safety (@nickngei2) July 23, 2025
कैमरे में कैद हुआ खौफनाक दृश्य
हादसे का वीडियो सामने आते ही दिल दहला देने वाले पल सबके सामने आ गए. वीडियो में विमान सीधा नाक की ओर झुका हुआ हाईवे पर गिरता दिखाई देता है, जिसके तुरंत बाद भीषण विस्फोट होता है. सड़क पर मौजूद गाड़ियां आग और मलबे से बचने के लिए तेजी से पीछे हटती दिखीं. एक कार तो बाल-बाल बची, जबकि दूसरी महज कुछ मीटर की दूरी पर रुक गई.
विमान हादसे में लगी दो कारों में आग
प्लेन के हाईवे से टकराते ही वहां मौजूद दो कारें इसकी चपेट में आ गईं और जलकर खाक हो गईं. इनमें से एक वाहन चालक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक अन्य को मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया. आग की लपटों से घिरी सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कई वाहन हादसे से कुछ ही दूरी पर रुकते नजर आए.
मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल
हादसे के तुरंत बाद दमकल विभाग, एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और क्षतिग्रस्त क्षेत्र को खाली कराया. हादसे के बाद ए21 हाईवे को दोनों ओर से बंद कर दिया गया. मलबा हटाने और हादसे के कारणों की जांच में टीमें जुट गई हैं.


