score Card

'सर' नहीं बोला तो भड़क गया बॉस, मैनेजर और कर्मचारी व्हाट्सएप चैट वायरल

एक मैनेजर और कर्मचारी के बीच का व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विवाद की वजह थी कि कर्मचारी ने मैनेजर को सर नहीं कहा और सामान्य शब्दों में छुट्टी की सूचना दे दी. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Indian boss viral chat: एक मैनेजर और कर्मचारी के बीच का एक व्हाट्सएप चैट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मैनेजर ने केवल इस बात पर नाराजगी जताई कि बीमार कर्मचारी ने उन्हें सर कहकर संबोधित नहीं किया. कर्मचारी ने शालीनता से अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी. लेकिन मैनेजर ने न केवल उसके शब्दों पर आपत्ति जताई, बल्कि उसे अच्छे ढंग से जवाब देने की नसीहत भी दे डाली.

यह घटना Reddit के Indian Workplace में पोस्ट किए गए एक स्क्रीनशॉट के जरिए सामने आई है. इस चैट ने भारतीय ऑफिस कल्चर और हायरार्की पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है, जहां पद से बड़े व्यक्ति को सर या मैम कहे बिना बात करना अभद्रता माना जाता है.

Here's the ss of my friend's whatsapp chat with his manager
byu/Lazy_Ad808 inIndianWorkplace

बिना सर कहे भेज दिया मैसेज

सबकुछ उस वक्त शुरू हुआ जब कर्मचारी ने अपने मैनेजर को मैसेज किया, "गुड मॉर्निंग. मैं आपको बताना चाहता था कि आज पेट खराब होने की वजह से मेरी तबियत थोड़ी खराब है, शायद कल मैंने कुछ खाया था. मैंने ऐप पर छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया है...."

मैनेजर ने जवाब दिया, “केवल आज का अपडेट चाहिए... कल बीत गया.”

कर्मचारी ने जब इस संदेश को स्पष्ट करने की कोशिश की, तो मैनेजर ने जवाब दिया, “मुझे कल से संबंधित किसी चीज की जरूरत नहीं है.”

कर्मचारी के "Aa ok" कहने पर मैनेजर और भड़क गए और बोले, “अच्छे तरीके से जवाब दो.”

कर्मचारी ने जवाब दिया, "मुझे खेद है, लेकिन क्या मैं जान सकता हूं कि मैंने क्या अशिष्टता से कहा?"

मैनेजर ने कहा, “आप कह सकते हैं ओके सर.”

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं तेज

Reddit पर यह चैट पोस्ट होते ही यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों ने भारतीय कार्य संस्कृति में पदानुसार आदर की अत्यधिक अपेक्षा पर सवाल उठाए.

एक यूजर ने लिखा, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप जिन 'वयस्कों' के साथ काम कर रहे हैं, वे कितने नाजुक हैं. यह राय अलोकप्रिय है, लेकिन मैं कहूंगा कि जब आप देखें कि दूसरे लोग ईमेल में सर, मैडम लिख रहे हैं, तो ध्यान से देखें और सर लिखें. ऐसे लोगों से झगड़ा करने का कोई फायदा नहीं है." एक अन्य ने कहा, "कुछ भारतीय कंपनियों में यह सर/मैडम संस्कृति कभी समझ में नहीं आई."

calender
24 July 2025, 10:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag