score Card

क्या बाबा वेंगा की 2025-26 की आर्थिक मंदी वाली भविष्यवाणी होगी सच? ट्रंप की नीति पर नजर

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने वैश्विक बाजारों में तनाव बढ़ाया है, जिससे आर्थिक संकट की आशंका गहराई है. बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने 2025-26 में एक बड़ी आर्थिक मंदी आने की चेतावनी दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने विश्व बाजार में भूचाल मचा दिया है, लेकिन इस तरह की कठोर नीति लंबे समय तक टिकने वाली नहीं है. ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण दुनिया दो मुख्य खेमों में बंटती जा रही है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ रही है.

‘आर्थिक सुनामी’ आने का अनुमान

बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने 2025-26 में एक बड़ी ‘आर्थिक सुनामी’ आने का अनुमान लगाया है. हालांकि इसकी सटीकता समय के साथ ही पता चलेगी, लेकिन वैश्विक आर्थिक हालात को देखकर यह भविष्यवाणी सच होने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

टैरिफ पॉलिसी से कई देशों के बीच तनाव बढ़ा

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने कई देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है. ब्राजील और भारत जैसे देशों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने से वैश्विक बाजारों में हड़कंप मच गया. शेयर बाजारों से लेकर रिटेल बाजार तक इसका गहरा असर दिख रहा है. पहले भारत को अपना मित्र कहने वाले ट्रंप अब उसी देश पर टैरिफ लगाकर विरोधी की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा, रूस से तेल खरीदने पर पेनाल्टी लगाने का ऐलान भी वैश्विक ऊर्जा बाजार को प्रभावित कर रहा है.

ब्रिक्स देशों का विरोध

ब्रिक्स देशों ने टैरिफ नीति का विरोध किया है और इसे वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा बताया है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी टैरिफ युद्ध से निवेशकों का भरोसा टूट सकता है और वैश्विक वित्तीय बाजारों में अस्थिरता बढ़ सकती है.

निवेशकों की सतर्कता

अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में निवेशकों की सतर्कता बढ़ गई है और वे पूंजी निवेश करने से पहले कई बार सोचते हैं. अगर यह टैरिफ युद्ध जारी रहता है, तो बाजार में गिरावट आना लगभग तय है, जिससे एक वैश्विक आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकता है. इसी तरह की आर्थिक अनिश्चितताओं को देखते हुए बाबा वेंगा की आर्थिक संकट की चेतावनी सटीक साबित हो सकती है.

वैश्विक अर्थव्यवस्था अस्थिर

इस प्रकार, ट्रंप की टैरिफ नीति से न केवल अमेरिकी बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था भी अस्थिर हो रही है, जो आने वाले समय में व्यापक आर्थिक संकट की वजह बन सकती है.

calender
10 August 2025, 10:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag