भारत-पाकिस्तान अच्छे से रहेंगे? जब ट्रंप ने शहबाज शरीफ से पूछा सवाल, तो Pak पीएम ने से मिला ये जवाब

India Pakistan relations: गाजा पीस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए भारत को महान देश बताया. उन्होंने भारत-पाक संबंधों में शांति की उम्मीद जताई. शहबाज शरीफ ने ट्रंप को मैन ऑफ पीस कहा. ट्रंप ने भारत-पाक सीजफायर में अमेरिकी भूमिका का दावा दोहराया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India Pakistan relations: मिस्र में आयोजित गाजा पीस समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की. ट्रंप ने भारत को एक महान देश बताते हुए कहा कि उसके शीर्ष पर उनका एक अच्छा दोस्त है, जिसने शानदार काम किया है. इस दौरान मंच पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे.

ट्रंप ने कहा कि भारत एक महान राष्ट्र है और उसके नेता नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे मित्र हैं, जिन्होंने अद्वितीय नेतृत्व दिखाया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ शांतिपूर्वक रह सकते हैं. इसी दौरान उन्होंने पीछे खड़े शहबाज शरीफ की ओर मुड़कर पूछा, 'है ना?' शरीफ ने मुस्कराते हुए सिर हिलाया, जिससे हॉल में हल्की हंसी का माहौल बन गया.

ट्रंप और मोदी के बीच फोन पर हुई थी बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से पहले दोनों नेताओं के बीच फोन पर संवाद हो चुका था. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को गाज़ा शांति योजना की सफलता के लिए बधाई दी थी. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत की. उन्हें ऐतिहासिक गाज़ा पीस प्लान की सफलता पर बधाई दी. ट्रेड डील में हुई प्रगति पर चर्चा की और भविष्य में संपर्क में बने रहने पर सहमति बनी." एक महीने में यह दोनों नेताओं के बीच दूसरी बार बातचीत थी, जिससे दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों का संकेत मिलता है.

शहबाज शरीफ ने ट्रंप को बताया मैन ऑफ पीस

सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने जब मंच से शहबाज शरीफ को आमंत्रित किया तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भी ट्रंप की प्रशंसा में कोई कसर नहीं छोड़ी. शरीफ ने उन्हें मैन ऑफ पीस (शांति पुरुष) की उपाधि देते हुए कहा कि आज का दिन आधुनिक इतिहास के सबसे महान दिनों में से एक है. राष्ट्रपति ट्रंप ने दिन-रात एक कर इस दुनिया को शांति और समृद्धि की राह पर लाने के लिए अथक प्रयास किए हैं.

भारत-पाक विवाद पर ट्रंप का दावा

डोनाल्ड ट्रंप पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर बयान देते रहे हैं. वे दावा करते हैं कि उन्होंने सात बड़े वैश्विक विवाद सुलझाए हैं, जिनमें भारत-पाक सीजफायर भी शामिल है. अब इजरायल-गाजा संकट को जोड़ते हुए उन्होंने इसे आठवां समाधान बताया है.

ट्रंप ने मई में सोशल मीडिया पर कहा था कि अमेरिकी मध्यस्थता के चलते भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हुए. हालांकि, भारत ने इस दावे को खारिज करते हुए साफ किया कि संघर्षविराम को लेकर सहमति दोनों देशों के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच सीधी बातचीत से बनी थी, न कि किसी बाहरी मध्यस्थता से.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag