क्या ट्रंप को हाथ गंवाना पड़ेगा? डॉक्टरों ने घावों वाले निशान पर गंभीर चिंता जताई
79 साल के डोनाल्ड ट्रंप जो अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. उनकी हाथ पर घावों वाले निशान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं विशेषज्ञ बताते हैं कि ये क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी (सीवीआई) आम है और ज्यादातर मामलों में इसका इलाज संभव होता है. लेकिन अगर बात गंभीर हो जाए तो ये गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकती है.

Donald Trump Hand Injury: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने हाथ पर दिखाई दे रहा चोट के निशान ने एक बार फिर उनके स्वास्थ्य को लेकर बहस छेड़ दी है. बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर वायरल हो रही उनकी घावों वाले निशान ‘क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी’ (CVI) की पुष्टि ने उनके समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों को भी चिंता में डाल दिया है. व्हाइट हाउस की ओर से दी गई जानकारी में यह स्पष्ट किया गया कि ट्रंप के स्वास्थ्य की स्थिति फिलहाल ठीक है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह समस्या गंभीर रूप लेती है तो इसका परिणाम काफी खतरनाक हो सकता है.
हाथों पर चोट के निशान और सूजन ने बढ़ाई चिंता
25 अगस्त को राष्ट्रपति ट्रंप के हाथ की तस्वीर वायरल हुई जिसमें उनके दाहिने हाथ पर बड़ा चोट का निशान स्पष्ट रूप से देखा गया. पहले यह निशान मेकअप से छिपाया जा रहा था लेकिन अब इसे खुला देखा गया है. राष्ट्रपति के डॉक्टर सीन बारबेला ने बयान जारी करते हुए लिखा कि हाथ में दिखाई देने वाला निशान नरम टीसू में हल्की जलन के अनुरूप है जो हाथ मिलाने की आदत और एस्पिरिन जैसी रक्त पतला करने वाली दवा के सेवन से उत्पन्न हो सकता है.
क्या है क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी?
CVI यानी क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी एक ऐसी स्थिति है जिसमें नसों में रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है और रक्त पैरों या हाथों में जमा होने लगता है. इससे सूजन, त्वचा में बदलाव और घाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इस पर यूसी डेविस स्वास्थ्य की वैस्कुलर सर्जरी की एसोसिएट प्रोफेसर मिम्मी क्वांग ने कहा कि यह बीमारी अमेरिका के हर तीन में से एक वयस्क को प्रभावित करती है. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो घाव बनने लगते हैं जो ठीक नहीं होते और गंभीर मामलों में अंगों को काटना पड़ सकता है.
CVI केवल एक साधारण बीमारी नहीं है. जब शरीर की नसें रक्त को हृदय तक नहीं पहुंचा पातीं तो रक्त का जमाव शुरू हो जाता है. इस स्थिति से डीप वेन थ्रोम्बोसिस (DVT) यानी नसों में रक्त के थक्के बनने का खतरा बढ़ जाता है. जो जीवन के लिए भी खतरा बन सकता है. रक्त के थक्के, सूजन और घाव ये सब CVI की जटिलताओं का हिस्सा हैं. अगर समय रहते इलाज न हो तो इसका असर भयंकर हो सकता है.
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने किया खुलासा
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि चेकअप के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के टखनों में हल्की सूजन पाई गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें CVI की शुरुआती अवस्था में पाया. हालांकि प्रशासन ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और ट्रंप स्वस्थ हैं.
क्या ट्रंप के स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है चुनाव अभियान?
डोनाल्ड ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के सबसे मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं. लेकिन उनकी उम्र और स्वास्थ्य को लेकर बार-बार उठते सवाल अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन चुके हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ट्रंप की हालत में गिरावट आती है तो उनके चुनावी अभियान पर भी असर पड़ सकता है.


