score Card

जन्मदिन का गिफ्ट बना मौत का कारण, दिल्ली में पति ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट

दिल्ली के रोहिणी में शनिवार को एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. बेटे के जन्मदिन पर गिफ्ट को लेकर पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी प्रिया और सास कुसुम की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बेटे का जन्मदिन मातम में बदल गया. गिफ्ट के लेन-देन को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को केएनके मार्ग थाने में दोपहर 3:50 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसमें रोहिणी सेक्टर-17 में दो महिलाओं की हत्या की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को घर के एक कमरे में दो शव मिले. जो खून से सने हुए थे. मृतकों की पहचान कुसुम सिन्हा (63) और उनकी बेटी प्रिया सहगल (34) के रूप में हुई है.

 विवाद का मुख्य कारण

पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रिया के बेटे चिराग का जन्मदिन 28 अगस्त को मनाया गया था. उसी दिन कुसुम सिन्हा अपने पोते के जन्मदिन में शामिल होने के लिए आई थीं. लेकिन समारोह के दौरान गिफ्ट के आदान-प्रदान को लेकर प्रिया और उसके पति योगेश सहगल के बीच कहासुनी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि कुसुम को रुककर मामला सुलझाने की कोशिश करनी पड़ी.

फोन कॉल्स का न मिलना बना शक की वजह

कुसुम सिन्हा के बेटे मेघ सिन्हा ने बताया कि 30 अगस्त को जब उन्होंने अपनी मां से संपर्क करने की कोशिश की तो फोन नहीं उठा. उन्होंने कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब वे अपनी बहन के घर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट बाहर से बंद था और दरवाजे पर खून के धब्बे थे.


परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित करने के बाद दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का मंजर भयावह था. मां और बहन दोनों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े थे. मेघ सिन्हा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और अपने जीजा योगेश सहगल पर हत्या का आरोप लगाया. योगेश फिलहाल बेरोजगार था और घटना के बाद बच्चों को लेकर फरार हो गया था.

अपराध में इस्तेमाल हुए हथियार

पुलिस ने योगेश को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. मौके से उसके खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची भी बरामद कर ली गई है. प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची हैं और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

प्रिया के भाई हिमालय ने मीडिया को क्या बताया?

प्रिया के भाई हिमालय ने मीडिया को बताया कि मेरी मां एक दिन पहले मेरी बहन के घर गई थीं और उन्होंने कहा था कि वह अगले दिन वापस आएंगी. जब हमने बीच में उन्हें फोन किया तो उन्होंने कहा कि मेरी बहन और उनके पति के बीच झगड़ा चल रहा है और वह इसे सुलझाने में मदद करेंगी और फिर वापस आएंगी. लेकिन वह वापस नहीं आईं. हम दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनके घर गए. मेरे जीजा ने उन्हें मार डाला था और बच्चों को लेकर भाग गए थे. ऐसा कौन करता है? झगड़े तो सबके घर होते हैं. उनकी शादी को 17 साल हो गए हैं. लेकिन कौन अपनी पत्नी और सास को ऐसे मार सकता है? यह बहुत अमानवीय है.

पुलिस  जांच 

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है. बच्चों की भी तलाश की जा रही है. इस निर्मम हत्याकांड ने एक बार फिर घरेलू विवादों की भयावहता को सामने लाया है जिसने एक पूरा परिवार उजाड़ दिया.

calender
31 August 2025, 10:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag