किस देश से युद्ध करने की तैयारी में है ट्रंप ? पेंटागन ने मिसाइलों का उत्पादन 4 गुना करने का दिया आदेश
US Missile Production Increase : अमेरिका ने चीन के साथ संभावित संघर्ष को देखते हुए मिसाइल उत्पादन दोगुना-चौगुना करने के आदेश दिए हैं. उप रक्षा सचिव स्टीव फीनबर्ग इस योजना की निगरानी कर रहे हैं. हथियारों की कमी के चलते जुलाई में अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य आपूर्ति भी रोक दी थी. अब वॉशिंगटन सैन्य तैयारियों को प्राथमिकता दे रहा है, जिससे एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में तनाव और भी बढ़ सकता है.

US Missile Production Increase : सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका अब अपने सैन्य हथियारों के भंडार को लेकर गहरी चिंता में है और उसने मिसाइल उत्पादन को दोगुना और चौगुना करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि पेंटागन यानी अमेरिका का रक्षा विभाग, चीन के साथ भविष्य में हो सकने वाले संभावित संघर्ष को ध्यान में रखते हुए मिसाइल उत्पादन की गति बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है.
उप रक्षा सचिव फीनबर्ग खुद कर रहे निगरानी
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मिशन की निगरानी खुद अमेरिका के उप रक्षा सचिव स्टीव फीनबर्ग कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि वे हर सप्ताह हथियार निर्माण कंपनियों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं, जिनका मकसद मिसाइल प्रोडक्शन की बाधाओं को समझना और उन्हें दूर करना है. हालांकि इस पर अब तक पेंटागन या किसी सरकारी अधिकारी की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
हथियारों की कमी से यूक्रेन को सप्लाई रोकी
इससे पहले जुलाई 2025 में, अमेरिका ने अपने हथियारों के भंडार में आ रही कमी को देखते हुए यूक्रेन को दी जा रही कुछ सैन्य सहायता को रोक दिया था. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एना केली ने एक बयान में कहा था कि अमेरिका ने यह कदम “अपने राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखने” की नीति के तहत उठाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के हथियार भंडार में एंटी-एयर मिसाइलें, लंबी दूरी की मिसाइलें और 155 एमएम आर्टिलरी शेल्स जैसी ज़रूरी चीजों की भारी कमी दर्ज की गई है.
चीन से तनाव के बीच सैन्य तैयारियों में तेजी
वर्तमान में अमेरिका और चीन के बीच दक्षिण चीन सागर, ताइवान और टेक्नोलॉजी सेक्टर को लेकर लगातार तनाव बना हुआ है. ऐसे में पेंटागन की यह तैयारी, विश्लेषकों के अनुसार, चीन के साथ किसी भी अप्रत्याशित स्थिति का जवाब देने की एक रणनीतिक पहल के रूप में देखी जा रही है.
क्या यह तैयारी संभावित युद्ध का संकेत है?
हालांकि अमेरिका ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी युद्ध की संभावना की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जिस तरह से हथियार उत्पादन को प्राथमिकता, सैन्य समीक्षा, और सप्लाई चेन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है, उससे यह साफ है कि वॉशिंगटन अब शांतिपूर्ण कूटनीति के साथ-साथ सैन्य तैयारी के विकल्प को भी खुला रखे हुए है.


