score Card

'दोस्ती देख ली, अब दुश्मनी देखो…' लॉरेंस बिश्नोई को पाक गैंगस्टर ने दी खुली धमकी

कुछ दिन पहले पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी देकर सनसनी मचा दी थी. शहजाद भट्टी भारत के पंजाब में लगातार ग्रेनेड हमलों को अंजाम दे रहा है जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. इस खतरनाक गैंगस्टर की हरकतों से तंग आकर पंजाब पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए शहजाद भट्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन कर दिया है ताकि उसकी साजिशों पर लगाम लगाई जा सके.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Lawrence vs Shehzad Bhatti: भारत की संगठित अपराध की दुनिया अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रही, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सरजमीं पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. हाल ही में दो दुश्मन गैंगों के बीच खुलेआम गैंगवार देखने को मिली. इस विवाद के केंद्र में हैं भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान का माफिया शहजाद भट्टी जो अब सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े रणदीप मालिक ने एक वीडियो पोस्ट कर पुर्तगाल में फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी वहीं अब शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि लॉरेंस ने उसके घर के बाहर हत्या के इरादे से गुंडे भेजे. यह मामला न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है बल्कि भारत-पाक अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को भी एक बार फिर उजागर कर रहा है. शहजाद भट्टी ने फेसबुक पर दी धमकी में कहा कि मैं कोई सिद्धू मूसेवाला नहीं हूं

पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि उसके फ्लैट के बाहर एक संदिग्ध शख्स पहुंचा था जो उसकी हत्या की कोशिश में आया था. वीडियो में दिख रहा है कि शख्स कहता है तेरे फ्लैट पर हूं जिसके बाद शहजाद मौके पर पहुंचता है और खुद की मौजूदगी का वीडियो बनाता है. शहजाद ने कहा कि मैं सिद्धू मूसेवाला नहीं हूं, उनके पिता वृद्ध हैं और कुछ नहीं कर सकते. लेकिन मुझे छू लिया तो तेरे टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे. तू एजेंसी का मदारी है.

लॉरेंस बिश्नोई को दी खुली चुनौती

शहजाद भट्टी ने एक वीडियो में लॉरेंस को खुली चुनौती दी. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर वह खुद को डॉन मानता है तो अपने गुंडों को दोबारा भेजे. तुम बाकियों के लिए गैंगस्टर हो सकते हो मेरे लिए कुछ नहीं. जिस दिन जेल से बाहर आएगा उस दिन पता चलेगा कौन बड़ा गुंडा है. इस बयान के बाद साफ हो गया है कि दोनों गैंगस्टर्स के बीच चल रही तनातनी अब खुलेआम दुश्मनी में बदल चुकी है.

पुर्तगाल गैंगवार से जुड़ा करोड़ों की फिरौती का मामला

शहजाद ने वीडियो में यह भी दावा किया कि पुर्तगाल में जो फायरिंग हुई थी वह लॉरेंस की साजिश थी और अब उसे इसके लिए 5 करोड़ रुपये की फिरौती दी जाए. उसने यह भी आरोप लगाया कि लॉरेंस लगातार अपने गुर्गों के जरिए उसे खत्म करवाने की कोशिश कर रहा है.

दोस्ती से दुश्मनी तक, कब बिगड़े रिश्ते?

साल 2024 में शहजाद भट्टी और लॉरेंस बिश्नोई के बीच वीडियो कॉल वायरल हुई थी जिसमें लॉरेंस उसे ईद की मुबारकबाद दे रहा था. इस वीडियो कॉल के बाद दोनों की दोस्ती की खबरें सामने आईं थीं. लेकिन जब एक इंटरव्यू में इस पर सवाल पूछा गया तो लॉरेंस ने पलटी मारते हुए कहा कि शहजाद भट्टी हमारे देश का दुश्मन है, उससे मेरी कोई दोस्ती नहीं है. इसके बाद दोनों के बीच बयानबाजियों का सिलसिला शुरू हो गया.

भारत में गैंगवार की वापसी?

शहजाद भट्टी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने मुंबई पुलिस की चार्जशीट में शामिल आरोपी जीशान अख्तर को भारत से फरार होने में मदद की थी. जीशान, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी है. इसके अलावा भट्टी ने एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी दी थी. भट्टी लगातार भारत के पंजाब क्षेत्र में ग्रेनेड हमलों की प्लानिंग और फंडिंग करता रहा है जिसके चलते पंजाब पुलिस ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक करवा दिया.

कौन है शहजाद भट्टी?

पाकिस्तानी गैंगस्टर हथियारों और धमकी भरे वीडियो के लिए कुख्यात,खुद को भारत और पाकिस्तान के माफियाओं से जुड़ा बताता है. उसने सुरक्षा के लिए दूसरे देश में शरण ली है सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और फिरौतियों की डिमांड करता है

लॉरेंस बिश्नोई और शहजाद भट्टी की यह गैंगवार अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रही. पुर्तगाल जैसे शांत देश में भी जब इनके गुर्गों की फायरिंग और धमकियों की खबरें सामने आने लगी हैं तो यह साफ संकेत है कि अंडरवर्ल्ड की जड़ें वैश्विक स्तर पर फैल चुकी हैं. आने वाले समय में यह देखना होगा कि भारत और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां इस क्रॉस-बॉर्डर गैंगवार को रोकने के लिए क्या कदम उठाती हैं.

calender
08 September 2025, 12:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag