score Card

युवक के कंधे पर सवार हो बाढ़ का जायजा लेने निकले कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, वायरल हुआ Video

कटिहार सांसद तारिक अनवर रविवार को बाढ़ और गंगा कटाव प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे. कीचड़ और पानी से रास्ता भरा था तो युवक ने उन्हें कंधे पर बिठाकर कटाव स्थल तक पहुंचाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नाव और ट्रैक्टर से उन्होंने बरारी, मनिहारी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की समस्याएं सुनीं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Tariq Anwar MP: बिहार के कटिहार जिले में बाढ़ और गंगा कटाव से प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे सांसद तारिक अनवर रविवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए. जब रास्ते में कीचड़ और पानी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो स्थानीय युवक ने उन्हें अपने कंधे पर बैठाकर कटाव स्थल तक पहुंचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. सांसद ने बरारी और मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के धुरियाही पंचायत के बाढ़ग्रस्त और कटाव प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. नाव और ट्रैक्टर की सहायता से स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को करीब से जाना. लेकिन जब शिवनगर और सोनाखाल इलाके में पहुंचने पर कीचड़ और पानी से रास्ता बंद मिला, तो सांसद ने स्थानीय युवक के कंधे पर बैठकर स्थल तक पहुंचने का रास्ता चुना.

कीचड़ और पानी से भरे रास्ते में युवक के कंधे पर चढ़े सांसद

गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही कटिहार जिले के धुरियाही पंचायत में गंगा कटाव ने तेजी पकड़ ली है. रविवार को जब सांसद तारिक अनवर इस क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें शिवनगर और सोनाखाल के समीप कटाव का जायजा लेने सोचे लेकिन रास्ते में कीचड़ और घुटनों तक पानी भरा हुआ था. ऐसे में एक स्थानीय युवक ने सांसद से अनुरोध किया कि वह उन्हें अपने कंधे पर बैठाकर सुरक्षित तरीके से कटाव स्थल तक पहुंचा देगा. सांसद बात माना और युवक के कंधे पर बैठकर आगे बढ़े. उनके साथ चल रहे लोगों ने उन्हें संतुलित रखने के लिए सहारा भी दिया ताकि वह नीचे न गिर जाएं.

वायरल वीडियो पर क्या बोले सांसद तारिक अनवर?

वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. इस पर सफाई देते हुए सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कटाव क्षेत्र का जायजा लेने के लिए गया था. रास्ते में कीचड़ और पानी आ गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि कंधे पर कटाव स्थल तक ले जाएंगे. उनके बात को अस्वीकार नहीं कर सका और लोगों के कहने पर कंधे पर चढ़कर कटाव क्षेत्र का जायजा लिया.

धुरियाही पंचायत में लगातार तेज हो रहा है गंगा कटाव

बाढ़ का पानी अभी पूरी तरह से गांव से बाहर नहीं निकला है लेकिन जैसे-जैसे जलस्तर घट रहा है सोनाखाल के समीप गंगा कटाव लगातार तेज होता जा रहा है. इससे कई घरों, खेतों और सड़कों को खतरा मंडरा रहा है. सांसद ने मौके पर जाकर हालात को देखा और अधिकारियों से उचित राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने की मांग की.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर जनता की प्रतिक्रिया

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने अलग-अलग राय दी है. कुछ ने इसे नेता का जनता के साथ जुड़ाव बताया तो कुछ ने इसे राजनीतिक नौटंकी करार दिया. हालांकि गांव के लोगों का मानना है कि किसी नेता को इतने कठिन हालात में पहुंचना सराहनीय है.

सांसद तारिक अनवर का यह दौरा न केवल क्षेत्रीय समस्याओं को उजागर करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि जमीनी स्तर पर नेताओं की उपस्थिति किस तरह आम जनता में विश्वास जगा सकती है. अब देखना होगा कि इस दौरे के बाद प्रशासनिक स्तर पर क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं.

calender
08 September 2025, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag