Chhath Puja 2023 Wishes: दिवाली के बाद छठ का महापर्व पूरे देशभर में मनाया जा रहा है, ये केवल त्योहार नहीं बल्कि लोगों की भावनाएं हैं. अगर इसके महत्व को जान जाओगे तो जरूर समझोगे. इस त्योहार को खासकर बिहार में मनाया जाता है, चार दिन का ये त्योहार लोगों को पूरे भक्ति भाव में सराबोर कर देता है. ऐसे में अपनों को इन खास संदेशों से बधाई दें और मां छठी का आशीर्वाद पाएं. 

1. छठ से शक्ति मिले, 
सूर्यदेव से मिले तेज,

इस छठ पर आपके जीवन में 
नए उजाले करें प्रवेश
छठ महापर्व की हार्दिक बधाई..

2. जो हैं सारे जगत की पालनहार
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रुके न ही कभी देर करे
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव आओ मिलकर करें 
इस छठ पर उनकी पूजा

3.सबके दिलों में हो सके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए 
खुशियों का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

4. गेंहू का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू
छठी मैया करे आपकी हर मनोकामना पूरी
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं...

5. छठ के पावन पर्व की छटी निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं...