score Card

फ्लू सिर्फ जुकाम नहीं, दिमाग पर भी डाल सकता है गहरा असर!' क्या है फ्लू ब्रेन ?

क्या आपको कभी सर्दी-जुकाम के बाद दिमाग सुस्त, ध्यान भटका हुआ या सोचने में दिक्कत महसूस हुई है? अगर हां, तो हो सकता है कि आप 'फ्लू ब्रेन' का शिकार हुए हों! यह एक ऐसी स्थिति है, जहां फ्लू वायरस सिर्फ शरीर ही नहीं, दिमाग पर भी असर डालता है – जिससे भूलने की समस्या, चक्कर और यहां तक कि भ्रम जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. लेकिन ये होता क्यों है? और इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है? जानिए पूरी खबर में!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Health Tips: सर्दी-जुकाम यानी फ्लू को हम आम बीमारी मानते हैं. बुखार, खांसी, सिरदर्द, बदन दर्द – ये सब लक्षण हम अक्सर झेलते हैं और ठीक भी हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लू सिर्फ शरीर ही नहीं, हमारे दिमाग को भी प्रभावित कर सकता है? जी हां, "फ्लू ब्रेन" नाम की इस स्थिति में हमारा दिमाग भी धुंधला महसूस कर सकता है, ध्यान भटक सकता है और सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो सकती है! 

फ्लू ब्रेन क्या है?

"फ्लू ब्रेन" कोई मेडिकल टर्म नहीं है, लेकिन यह एक ऐसी स्थिति को दर्शाता है जब फ्लू वायरस दिमाग पर असर डालता है. फ्लू मुख्य रूप से सांस की बीमारी मानी जाती है, लेकिन यह मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित कर सकता है. इसके कारण स्मृति कमजोर पड़ सकती है, ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो सकता है और कभी-कभी सिरदर्द या चक्कर आने जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं.

कैसे होता है दिमाग पर असर?

फ्लू वायरस शरीर में सूजन (inflammation) पैदा करता है, जो न सिर्फ फेफड़ों बल्कि दिमाग तक भी असर डाल सकता है. जब दिमाग में सूजन होती है, तो इसे "एन्सेफेलोपैथी" कहा जाता है, जो भ्रम, थकान और गंभीर मामलों में दौरे (seizures) या कोमा तक पहुंचा सकती है.

फ्लू ब्रेन से कौन सबसे ज्यादा प्रभावित होता है?

🔹 बच्चे और बुजुर्ग: इनकी इम्युनिटी कमजोर होती है, इसलिए फ्लू का असर तेज हो सकता है.
🔹 पहले से न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से ग्रस्त लोग: जिनको पहले से माइग्रेन, ब्रेन इंफेक्शन या न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हैं, उनके लिए यह ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
🔹 जिन्होंने गंभीर फ्लू झेला है: एक स्टडी के मुताबिक, जिन मरीजों को फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था, उनमें दीर्घकालिक न्यूरोलॉजिकल समस्याएं देखने को मिलीं.

कैसे बचें फ्लू ब्रेन से?

हर साल फ्लू का टीका (Vaccination) लगवाएं.
सर्दी-जुकाम होने पर खुद को आराम दें, शरीर को हाइड्रेट रखें.
अगर आपको लंबे समय तक भूलने की समस्या, चक्कर, तेज सिरदर्द या भ्रम हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
स्वस्थ आहार लें, जिसमें विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर हों.

क्या फ्लू ब्रेन हमेशा रहता है?

अच्छी खबर ये है कि ज्यादातर मामलों में फ्लू ब्रेन के लक्षण अस्थायी होते हैं और जैसे ही शरीर वायरस से ठीक होने लगता है, ये भी ठीक हो जाते हैं. लेकिन कुछ मामलों में सिरदर्द, थकान और याददाश्त की दिक्कतें लंबे समय तक रह सकती हैं.

सावधानी ही बचाव है!

फ्लू ब्रेन कोई आम समस्या नहीं है, लेकिन यह नजरअंदाज करने लायक भी नहीं है. अगर हम पहले से सतर्क रहें, टीकाकरण कराएं और लक्षणों को पहचानें, तो इस स्थिति से बच सकते हैं. याद रखें, फ्लू सिर्फ जुकाम नहीं, बल्कि यह आपके दिमाग को भी कमजोर कर सकता है! तो अगली बार जब आपको लगे कि फ्लू के बाद दिमाग सुस्त हो गया है, तो इसे हल्के में न लें और पूरी देखभाल करें! 

calender
11 February 2025, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag