करवा चौथ पर स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइनों से पाएं परफेक्ट साड़ी लुक, इन ट्रेंडी लुक से आएगा सेलेब जैसी चमक
Karwa Chauth Blouse Designs: अगर आप करवाचौथ पर अपनी साड़ी को स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज देना चाहती हैं तो ये ट्रेंडी और यूनिक ब्लाउज डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं. ये डिजाइन्स न सिर्फ आपके लुक को सेलिब्रिटी जैसा चमक देंगे बल्कि साधारण साड़ी को भी सबसे खास बना देंगे.

Karwa Chauth Blouse Designs: करवा चौथ पर हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. जहां एक ओर पारंपरिक परिधान का विशेष महत्व होता है वहीं स्टाइल और ट्रेंड के अनुसार तैयार होना भी उतना ही जरूरी बन गया है. साड़ी के लुक को पूरी तरह से निखारने के लिए ब्लाउज का डिजाइन सबसे अहम भूमिका निभाता है.
अगर आप इस करवा चौथ पर साड़ी के साथ कुछ हटकर और फैशनेबल पहनना चाहती हैं तो आपके लिए हम आपके लिए टॉप फैंसी और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन दिखा रहे हैं.. ये डिजाइन न सिर्फ पारंपरिक लुक को बनाए रखते हैं बल्कि आपको मॉडर्न और स्टाइलिश अपील भी देते हैं. आइए जानें कौन से हैं वो लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन जो इस करवा चौथ बनेंगे आपकी खूबसूरती का खास हिस्सा.
स्ट्रैपी स्लीव्स और डिजाइनर नेक वाला ब्लाउज
आलिया भट्ट के ग्लैमरस लुक से प्रेरित यह ब्लाउज डिजाइन आज की ट्रेंडिंग चॉइस है. पतली स्ट्रैपी स्लीव्स और क्रिएटिव नेकलाइन इसे एकदम स्टाइलिश बनाते हैं. इस डिजाइन को जरी या सीक्विन वर्क के साथ बनवाएं और हेवी बॉर्डर साड़ी के साथ पहनें. पारंपरिक और मॉडर्न लुक का बेहतरीन फ्यूजन देता है.
वी-नेक ब्लाउज
डीप नेक पहनने की शौकीन हैं तो वी-शेप नेकलाइन वाला ब्लाउज़ जरूर ट्राय करें. यह डिजाइन चेहरे को पतला और उभरा हुआ लुक देता है. फुल स्लीव्स या हाफ स्लीव्स के साथ इसे एम्ब्रॉयडरी या सीक्विन से सजाएं. गोल चेहरे वाली महिलाओं के लिए यह डिजाइन बेहद आकर्षक विकल्प है.
की-होल बैक स्टाइल ब्लाउज
ब्लाउज की बैक साइड में की-होल कट के साथ डोरी या लैस जोड़कर आप पा सकती हैं रॉयल टच. यह डिजाइन सादे लुक को भी एलिगेंट बना देता है. हुक्स की जगह स्ट्रैपी बैक से इसे और ग्लैमरस बनाएं और बॉर्डर पर कढ़ाई का तड़का लगाएं, जिससे यह फेस्टिव वाइब दे.
पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज
अगर आप साड़ी के साथ क्यूट और फेमिनिन लुक चाहती हैं तो पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है. यह डिजाइन खासतौर पर सॉफ्ट कलर की साड़ियों के साथ खूब जचता है. पल्लू को प्लीट्स में ड्रेप करें ताकि ब्लाउज की डिटेलिंग उभर कर आए.
ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज
कुछ बोल्ड और हटकर पहनना है तो ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज जरूर सिलवाएं. लैपल्स, बटन और जॉकेट कट से तैयार किया गया यह लुक लेडी बॉस वाइब देता है. इसे हेवी वर्क साड़ी के साथ पेयर करें जिससे करवा चौथ पर आपका लुक सबसे अलग और आकर्षक दिखे.
स्लीवलेस ग्लैम ब्लाउज
स्लीवलेस ब्लाउज हमेशा से ही एलिगेंट और फेमिनिन लुक के लिए पसंद किया जाता रहा है. अगर आप सिंपल लुक में स्टाइल जोड़ना चाहती हैं तो नेकलाइन पर स्टोन या डायमंड वर्क के साथ इस डिजाइन को चुनें. यह साड़ी के रंग और फॉल के साथ मैच करके बेहद सुंदर दिखाई देता है.
नेट और शीयर स्लीव्स ब्लाउज
अगर आप परंपरा में रहते हुए ट्रेंडी फील चाहती हैं तो नेट फैब्रिक या शीयर स्लीव्स वाले ब्लाउज ट्राय करें. यह डिजाइन हल्के रंगों की साड़ियों के साथ क्लासी


