घर पर प्रेगनेंसी पता करने के लिए अब किट की जरूर नहीं! केवल नमक से जानें आप प्रेगनेंट हैं या नहीं?
Salt pregnancy test: प्रेगनेंसी का संदेह होते ही महिलाएं तुरंत कोई न कोई तरीका अपनाकर इसे कन्फर्म करना चाहती हैं. हालांकि बाजार में प्रेगनेंसी टेस्ट किट्स मौजूद हैं, लेकिन कई महिलाएं अब भी देसी नुस्खों पर भरोसा करती हैं. इन्हीं में से एक है नमक से प्रेगनेंसी जांच करने का तरीका. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Salt pregnancy test: ज्यादातर महिलाएं जब अपने पीरियड्स मिस करती हैं, तब उन्हें गर्भधारण का संदेह होता है. प्रेगनेंसी का संदेह होते ही महिलाएं तुरंत कोई न कोई तरीका अपनाकर इसे कन्फर्म करना चाहती हैं. इस स्थिति में वे सबसे पहले घरेलू उपाय अपनाकर कन्फर्मेशन चाहती हैं, खासकर तब जब मेडिकल सुविधा आसानी से उपलब्ध न हो.
बाजार में भले ही होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट्स मौजूद हों, लेकिन देश के कई ग्रामीण इलाकों और कस्बों में महिलाएं अब भी पुराने देसी नुस्खों पर भरोसा करती हैं. इन्हीं में से एक है नमक से प्रेगनेंसी जांच का तरीका. लेकिन क्या वाकई नमक से यह पता लगाया जा सकता है कि आप प्रेगनेंट हैं या नहीं? आइए जानते हैं इस घरेलू परीक्षण की प्रक्रिया, मान्यताएं और वैज्ञानिक सच्चाई.
कैसे किया जाता है नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट?
इस घरेलू टेस्ट को करने के लिए बहुत ही सामान्य चीजों की आवश्यकता होती है. एक साफ कटोरी में सुबह का पहला यूरिन सैंपल लिया जाता है और उसमें 2-3 चुटकी सामान्य नमक मिलाया जाता है. अब इसे 5 से 10 मिनट तक बिना हिलाए रखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि, अगर यूरिन में नमक मिलाने के बाद दूध जैसा गाढ़ापन या झाग बनने लगे, तो टेस्ट पॉजिटिव माना जाता है. वहीं अगर किसी प्रकार का बदलाव न हो, तो परिणाम को नेगेटिव माना जाता है.
क्या है इसके पीछे का साइंस?
गायनोलॉजिस्ट्स और मेडिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो नमक से किया जाने वाला यह टेस्ट पूरी तरह से अवैज्ञानिक है. डॉक्टरों के अनुसार, प्रेगनेंसी का सही-सही पता केवल यूरिन में hCG (Human Chorionic Gonadotropin) हार्मोन की मौजूदगी से ही लगाया जा सकता है. यह हार्मोन केवल तभी बनता है जब महिला गर्भवती होती है, और इसे डिटेक्ट करने के लिए बाजार में मौजूद होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट्स या लैब में ब्लड टेस्ट कराना ही अधिक विश्वसनीय विकल्प है.
एक्सपर्ट्स की राय
गांवों और छोटे कस्बों में जहां मेडिकल सुविधाएं सीमित होती हैं या प्रेगनेंसी किट्स हर समय उपलब्ध नहीं होतीं, वहां महिलाएं ऐसे घरेलू उपायों का सहारा लेती हैं. इसके अलावा, सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी इस तरह के देसी टेस्ट को लेकर कई वीडियो और पोस्ट वायरल होते रहते हैं, जिससे यह तरीका लोगों के बीच लोकप्रिय हो जाता है. हालांकि यह तरीका देखने में आसान और सस्ता जरूर लगता है, लेकिन विशेषज्ञ इसे अपनाने से बचने की सलाह देते हैं.
क्या है सही तरीका?
अगर आपको संदेह है कि आप गर्भवती हो सकती हैं, तो सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका है कि आप फार्मेसी से प्रमाणित प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीदें या किसी नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें. यूरिन टेस्ट के अलावा ब्लड टेस्ट से भी प्रेगनेंसी की पुष्टि की जा सकती है, जो और भी सटीक होता है.
Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें.


