मकड़ी से सजावट से लेकर बच्चों की मारपीट तक! क्रिसमस की ऐसी परंपराएं, जिसे देख दंग रह जाएंगे आप
Christmas 2025: क्रिसमस आने वाला है. यह त्यौहार दुनियाभर में अलग -अलग तरीके से मनाया जाता है. हर देश की अपनी अलग-अलग परंपरा है. तो आइए जानते हैं इन खास देशों में कैसे मनाई जाती है ये त्यौहार.

Christmas 2025: क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में खुशी और रोशनी का प्रतीक है, लेकिन हर देश में इसे मनाने का तरीका अलग-अलग और काफी रोचक होता है. कुछ जगहों पर यह डरावना, तो कहीं मजेदार और हैरान करने वाला होता है. पुरानी पैगन परंपराएं आज भी इसमें घुली-मिली हैं, जो इसे और खास बनाती हैं.
यूक्रेन की मकड़ी वाली सजावट
यूक्रेन में क्रिसमस ट्री पर मकड़ियां और उनके जाले की सजावट आम है. एक पुरानी कहानी के मुताबिक, एक गरीब परिवार के पेड़ को मकड़ी ने जाल से सजाया, जो सुबह चांदी-सोने में बदल गया. यह सौभाग्य का संकेत माना जाता है.
आइसलैंड का डरावना यूल कैट
आइसलैंड में सांता की जगह ग्रायला नाम की राक्षसी और उसके बच्चे आते हैं, जो शरारती बच्चों को पकड़ते हैं. साथ ही एक बड़ा यूल कैट है, जो नए कपड़े न पहनने वालों को नुकसान पहुंचाता है.अच्छी बात यह कि यहां किताबें गिफ्ट करना और पढ़ना बड़ी परंपरा है.
कैटालोनिया का टियो दे नडाल
स्पेन के कैटालोनिया में बच्चे एक लकड़ी के लठ्ठे को खिलाते-पिलाते हैं, जिसे टियो दे नडाल कहते हैं. क्रिसमस पर इसे पीटकर मिठाइयां और तोहफे निकालते हैं. यह प्रकृति और उर्वरता का प्रतीक है.
ऑस्ट्रिया का क्रैम्पस
ऑस्ट्रिया में सेंट निकोलस के साथ क्रैम्पस नाम का भयानक राक्षस आता है. लोग डरावने मास्क पहनकर सड़कों पर दौड़ लगाते हैं. यह बुरी आदतों को दूर भगाने की पुरानी रस्म है.
स्वीडन का विशाल बकरा
स्वीडन में घास से बना बड़ा बकरा सजाया जाता है. यह नॉर्स देवता थॉर की बकरियों से जुड़ा है. हर साल इसे जलाने की कोशिश भी होती है.
जापान में फ्राइड चिकन
जापान में क्रिसमस पर KFC का फ्राइड चिकन खाना लोकप्रिय है. एक पुराने विज्ञापन से शुरू हुई यह परंपरा आज भी जारी है. ये परंपराएं दिखाती हैं कि क्रिसमस कितना रोचक और अलग है। हर जगह यह अलग-अलग तरीके से उम्मीद और खुशी का संदेश देता है.


