score Card

शरद पूर्णिमा पर देसी स्टाइल में बनाएं गुड़ वाली खीर, स्वाद ऐसा कि बच्चे-बड़े सब चाटते रह जाएंगे उंगलियां, जानें आसान रेसिपी

Gud Wali Kheer Recipe: अगर आप शरद पूर्णिमा के खास मौके पर स्वादिष्ट और देसी खीर बनाना चाहते हैं तो आइए बनाते हैं गुड़ वाली खीर, जो स्वाद से भरपूर और बनाने में बेहद आसान है. इस पारंपरिक रेसिपी को नोट करें और अपने त्योहार में और भी मीठा लाएं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Gud Wali Kheer Recipe:  शरद पूर्णिमा का हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व होता है. मान्यता है कि इस रात चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है. यही कारण है कि इस दिन रातभर खुले आसमान के नीचे खीर रखी जाती है और अगली सुबह उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है. इस साल शरद पूर्णिमा का पर्व 6 अक्टूबर 2025 यानी आज, सोमवार को मनाया जाएगा. अगर आप भी इस शुभ अवसर पर खीर बनाने की सोच रहे हैं तो जानिए गुड़ से बनने वाली स्वादिष्ट और सेहतमंद खीर की आसान रेसिपी.

शरद पूर्णिमा और खीर का धार्मिक महत्व

शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है. यह रात विशेष रूप से स्वास्थ्य लाभ और आध्यात्मिक शुद्धि से जुड़ी मानी जाती है. चंद्रमा की रोशनी में रखी गई खीर को अमृत तुल्य माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस खीर का सेवन करने से कई रोगों से मुक्ति मिलती है और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

गुड़ वाली खीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • फुलक्रीम दूध: ½ लीटर

  • बासमती चावल: ½ कप

  • केसर: 1-2 धागे (2 चम्मच दूध में भिगोएं)

  • गुड़: ½ कप (पिसा हुआ)

  • सूखे मेवे: काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश – ½ कप

  • इलायची पाउडर: ½ चम्मच

  • घी: 1 चम्मच

गुड़ वाली खीर बनाने की विधि

चावल और केसर तैयार करें:- सबसे पहले चावल को धोकर एक घंटे के लिए पानी में भिगो दें. केसर को दो चम्मच दूध में भिगोकर अलग रख दें.

 दूध में चावल पकाएं:- एक गहरे पैन में दूध को उबालें. जब दूध में उबाल आ जाए, तो उसमें भीगे हुए चावल और केसर वाला दूध डालें. गैस धीमी करके चावल को अच्छे से पकने दें.

 सूखे मेवे भूनें:- एक पैन में घी गर्म करें और उसमें काजू, बादाम, पिस्ता और किशमिश डालकर हल्का भूनें. इन्हें निकालकर अलग रख दें.

 गुड़ पिघलाएं:- उसी पैन में पिसा हुआ गुड़ डालें और धीमी आंच पर इसे पिघलाएं. ध्यान रखें कि गुड़ में उबाल न आए, सिर्फ अच्छे से पिघले. पिघलने के बाद गैस बंद कर दें.

खीर को तैयार करें:- जब चावल दूध में पूरी तरह से पक जाएं, तो उसमें पिघला हुआ गुड़ और भुने हुए सूखे मेवे डालें. इसे अच्छे से मिलाएं.

 फ्लेवर बढ़ाएं:- गैस बंद करने से कुछ मिनट पहले खीर में इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इससे खीर में शानदार खुशबू और स्वाद आएगा.

परोसें और सजाएं:- अब तैयार खीर को सर्विंग बाउल में निकालें और ऊपर से बारीक कटे बादाम और पिस्ता से गार्निश करें.

 क्यों खास होता है यह खीर?

गुड़ और सूखे मेवे से बनी यह खीर न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि शरीर को गर्मी भी प्रदान करती है. खीर में मौजूद गुड़ पाचन में सहायक होता है और आयरन से भरपूर होता है.

calender
06 October 2025, 01:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag