होली पर बनाएं घर में प्राकृतिक रंग, जानें कलर बनाने का तरीका
Holi Special: होली आने ही वाला है, वहीं इसकी तैयारियों में लोग लग चुके हैं. मगर कई लोगों को मार्केट के रंगों से नफरत होता है. तो आज हम आपको बताएंगे कि घर पर आप हर्बल रंग कैसे तैयार कर सकते हैं.

Holi Special: होली का पावन त्यौहार आने ही वाला है, इस खास त्योहार में लोग अधिक मौज-मस्ती करते हैं. वहीं इस साल आने वाले 25 मार्च को होली देशभर में मनाया जाएगा. इस विशेष दिन पर लोग दुश्मन के भी गले लग जाते हैं. मगर होली खेलने के बाद पता चलता है कि मार्केट से लाया गया रंग हमारे लिए कितना हानिकारक था. दरअसल बाजार के रंगों में इतने केमिकल होते हैं कि आपका फेस खराब हो जाता है.
वहीं आंखों में जलम फेस में दाग जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है, इस परेशानी से बचने के लिए आप घर पर ही कलर बना सकती है. जिसे फूलों की मदद से तैयार किया जा सकता है. ये रंग पूरी तरह से हर्बल होते हैं. इससे आपके फेस को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार से आप घर पर ही कलर बना सकती हैं.
गुलहड़ का फूल बनाएगा लाल रंग
गुलहड़ का फूल लगभग सभी के घरों में पाया जाता है. जिसका रंग लाल होता है. वहीं इसका कलर बनाने के लिए आप गुलहड़ के फूलों को धूप में सुखा लें. जब ये पूरी तरह सूख जाए तो सारी पत्तियों को मिक्सर में पीस लें. इसके पाउडर को निकाल कर इसमें थोड़ी मात्रा में मैदा मिला लें, इसके बाद ये पूरी तरह से कलर की तरह तैयार हो जाएगा. जिसका इस्तेमाल आप होली में कर सकते हैं.
गुलाब का फूल बनाएगा गुलाबी रंग
गुलाब का फूल भी आपको आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसका रंग बनाने के लिए आप इसकी पत्तियों को धूप में सूखने के लिए डाल दें. इसके बाद इसके मिश्रण के अंदर भी मैदा मिला लें. इसके बाद इस रंग से होली खेलें. किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.
नीला रंग बनाने का तरीका
आप अपराजिता के फूलों से नीला रंग बना सकते हैं, इसके लिए इसके पत्तों को धूप में सुखने के लिए डाल दें. इसका पाउडर बन जाने पर इसके अंदर भी मैदा मिला दें. नीला रंग आपका तैयार हो चुका है. इस होली आप खुद को सुरक्षित रखें.


