नीता अंबानी पीती हैं इतना महंगा पानी, वायरल हो रही है फोटो, एक घूंट की कीमत इतनी
नीता अंबानी अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए खास तरह का पानी पीती हैं. नोख्या बोतल से पानी पीते हुए नीता की फोटो वायरल हुई थी. दावा किया गया है कि नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं.

पॉवरफुल वुमेन नीता अंबानी अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. वैसे तो वह भारत के मशहूर उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी हैं, लेकिन उनकी एक अलग पहचान भी है. उनकी खूबसूरती से हर किसी का ध्यान खींचती है. वह अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए खास तरह का पानी पीती हैं. नोख्या बोतल से पानी पीते हुए नीता की फोटो वायरल हुई थी. दावा किया गया है कि नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं.
नीता अंबानी पीती हैं इतना महंगा पानी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जाता है कि नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा बोतलबंद पानी 'एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूटो ई मोदिग्लिआनी' पीती हैं. इसकी कीमत 49 लाख रुपये बताई जा रही है. कुछ समय पहले सुनहरी पानी की बोतल पकड़े हुए उनकी एक मॉर्फ्ड तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई थी. दरअसल, यह 2015 के एक आईपीएल मैच के दौरान की एक तस्वीर है, जहां वह हाथ में पानी की बोतल पकड़े हुए थे.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह बॉटल दर्ज
नीता जिसमें पानी पीती हैं उसका नाम एक्वा डि क्रिस्टैलो ट्रिब्यूटो ए मॉडिग्लीयानो (Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani) है. यह बॉटल बीते 13 साल से दुनिया की सबसे महंगी और फैशनेबल वॉटर बोटल के रूप में जानी जाती है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह बॉटल साल 2010 से ही दर्ज है.


