score Card

हर स्किन टाइप के लिए नहीं होता सीरम! एक्सपर्ट से जानिए सही सलाह

फेस सीरम स्किन को निखारने और दाग-धब्बे कम करने में मदद करता है, लेकिन हर किसी को इसका उपयोग नहीं करना चाहिए. एक्सपर्ट के अनुसार, सीरम हमेशा स्किन टाइप के अनुसार ही चुनना चाहिए. ड्राई स्किन के लिए हायालुरोनिक एसिड, ऑयली के लिए सैलिसिलिक एसिड युक्त सीरम बेहतर माना जाता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आज के समय में स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बन चुके फेस सीरम को लेकर लोगों में काफी जागरूकता और जिज्ञासा है. मार्केट में कई प्रकार के सीरम मौजूद हैं जो अलग-अलग स्किन टाइप और जरूरतों के मुताबिक बनाए जाते हैं. सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंसर से लेकर ब्यूटी एक्सपर्ट तक, सभी सीरम की उपयोगिता पर जोर देते हैं, लेकिन क्या हर किसी को इसका इस्तेमाल करना चाहिए? चलिए जानते हैं.

फेस सीरम एक हल्का, जल्दी स्किन में समा जाने वाला स्किन केयर प्रोडक्ट होता है जो जेल, ऑयल या वॉटर-बेस्ड फॉर्मूले में आता है. इसमें हाई कंसंट्रेशन एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं जैसे – विटामिन C, रेटिनॉल, हयालुरोनिक एसिड, और नियासिनमाइड. ये तत्व त्वचा की गहराई में जाकर उसे हाइड्रेट, रिपेयर और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.

क्या सभी के लिए जरूरी है सीरम?

दिल्ली के अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. संदीप अरोड़ा के अनुसार, फेस सीरम हर व्यक्ति के लिए जरूरी नहीं है, लेकिन यह आपकी स्किन टाइप और समस्याओं के अनुसार बेहद लाभकारी हो सकता है. जैसे कि—

  • ड्राई स्किन के लिए – हयालूरोनिक एसिड या विटामिन E सीरम
  • ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए – सैलिसिलिक एसिड युक्त सीरम
  • एजिंग स्किन के लिए – रेटिनॉल या पेप्टाइड सीरम
  • पिगमेंटेशन या दाग-धब्बे के लिए – विटामिन C या नियासिनमाइड सीरम

सीरम और मॉइस्चराइजर में क्या अंतर है?

मॉइस्चराइजर स्किन की ऊपरी सतह पर काम करता है और उसे हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है, जबकि सीरम स्किन की गहराई तक जाकर सेल्स को रिपेयर करता है. सीरम की बनावट हल्की होती है, यह जल्दी स्किन में समा जाता है और लंबे समय तक असर दिखाता है.

सीरम लगाने का सही तरीका

  • सबसे पहले फेस वॉश या क्लींजर से चेहरे को साफ करें.
  • चाहें तो टोनर लगाएं.
  • फिर उंगलियों पर 2–3 बूंद सीरम लेकर हल्के थपथपाते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं.
  • सीरम के सूखने के बाद मॉइस्चराइज़र और दिन में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
  • रात में लगाने के बाद सनस्क्रीन की जरूरत नहीं होती.

ध्यान देने योग्य बातें

  • हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार सीरम का चुनाव करें.
  • अगर सीरम लगाने के बाद जलन, खुजली या कोई एलर्जी हो, तो तुरंत उपयोग बंद कर डॉक्टर से संपर्क करें.
  • बेहतर परिणाम के लिए सीरम को नियमित रूप से, दिन या रात की स्किन केयर रूटीन में शामिल करें.
calender
22 June 2025, 12:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag