score Card

सुबह घास पर नंगे पांव चलना क्यों है सेहत के लिए वरदान? जानिए 5 चौंकाने वाले फायदे

सुबह-सुबह हरी घास पर नंगे पांव चलना यानी “अर्थिंग” या “ग्राउंडिंग” सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह आदत न सिर्फ तनाव और चिंता को कम करती है, बल्कि नींद की गुणवत्ता में सुधार लाती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है, पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है और रक्त संचार को बेहतर करती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अगर आप दिन की शुरुआत तरोताजा और ऊर्जावान तरीके से करना चाहते हैं, तो सुबह-सुबह हरी घास पर नंगे पांव टहलना आपकी सेहत के लिए रामबाण साबित हो सकता है. यह साधारण-सी दिखने वाली आदत “अर्थिंग” या “ग्राउंडिंग” के नाम से भी जानी जाती है, जो न सिर्फ मानसिक सुकून देती है बल्कि शरीर के भीतर कई चमत्कारिक बदलाव भी लाती है.

ताजगी भरी सुबह की ठंडी घास पर जब नंगे पांव चलना शुरू करते हैं, तो यह न सिर्फ आपको प्रकृति से जोड़ता है, बल्कि शरीर में सकारात्मक ऊर्जा भी भर देता है. आइए जानते हैं सुबह घास पर नंगे पांव चलने से होने वाले 5 गहरे और विज्ञान-सिद्ध फायदों के बारे में.

1. तनाव और चिंता को करता है दूर

सुबह की खुली हवा और घास की ठंडक दिमाग को शांति देती है. जब आप नंगे पांव टहलते हैं, तो शरीर में कोर्टिसोल नामक तनाव हार्मोन का स्तर अपने आप कम होने लगता है.
सिर्फ 10 से 15 मिनट नंगे पांव चलने से मूड बेहतर होता है और मानसिक स्पष्टता मिलती है.

2. नींद की गुणवत्ता में होता है सुधार

धरती से सीधा संपर्क शरीर की जैविक घड़ी को संतुलित करता है. अध्ययनों से पता चला है कि अर्थिंग मेलाटोनिन हार्मोन के स्राव को बढ़ाती है, जो गहरी और शांत नींद के लिए ज़रूरी है.
सुबह की ये आदत रात की बेहतर नींद के लिए नींव रखती है.

3. इम्यून सिस्टम को बनाता है मजबूत

धरती से मिलने वाले नेगेटिव इलेक्ट्रॉन्स शरीर में सूजन को कम करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं. सुबह की हल्की धूप विटामिन D का भी एक बेहतरीन स्रोत है, जिससे शरीर को प्राकृतिक एनर्जी मिलती है.

4. पैरों और मांसपेशियों को बनाता है मजबूत

जूते पहनने से हमारे पैर की कई सूक्ष्म मांसपेशियां सक्रिय नहीं हो पातीं. लेकिन नंगे पांव चलने से एड़ी, पंजे और टखनों की मांसपेशियों में मजबूती आती है, जिससे बैलेंस और मुद्रा बेहतर होती है.

5. ब्लड सर्कुलेशन को करता है बेहतर

घास जैसी प्राकृतिक सतह पर चलना पैरों के तलों की नसों को उत्तेजित करता है और पूरे शरीर में रक्त संचार बेहतर करता है.
बेहतर सर्कुलेशन का मतलब है ज्यादा ऑक्सीजन और ज्यादा ऊर्जा.

calender
13 June 2025, 02:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag