England tour: अचानक भारत वापस लौटे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर, सामने आई ये वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को मां की तबीयत खराब होने पर इंग्लैंड दौरे से लौटना पड़ा, लेकिन वह 17 जून को टीम से दोबारा जुड़ेंगे. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत टेस्ट क्रिकेट के नए युग में प्रवेश कर रहा है. सभी की निगाहें 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ पर टिकी हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरे के बीच में ही भारत लौटना पड़ा है. उनकी मां सीमा गंभीर को 11 जून को दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते गंभीर को तत्काल भारत लौटना पड़ा. गंभीर फिलहाल अपनी मां के स्वास्थ्य की देखभाल में जुटे हैं. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि वह 17 जून को फिर से टीम से जुड़ जाएंगे, यानी लीड्स के हेडिंग्ले में 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से ठीक तीन दिन पहले.
नई कप्तानी, नया कोच
इस बार इंग्लैंड दौरे की खास बात यह है कि यह भारतीय टेस्ट टीम के एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, अब टीम की जिम्मेदारी युवा शुभमन गिल को दी गई है.
गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में यह उनकी पहली बड़ी टेस्ट सीरीज़ है. पांच मैचों की इस सीरीज़ में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी, और सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि गिल और गंभीर की जोड़ी कैसा प्रदर्शन करती है.
तैयारियों में नहीं छोड़ रहे कोई कसर
भले ही उन्हें कुछ दिन के लिए वापस लौटना पड़ा हो, लेकिन सीरीज़ को लेकर गौतम गंभीर का जोश कम नहीं हुआ है. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए प्रशिक्षण वीडियो में देखा जा सकता है कि वह खिलाड़ियों के साथ कितनी सक्रियता से अभ्यास कर रहे हैं. हाल के समय में भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में कई हार का सामना करना पड़ा है, जिससे गंभीर की नियुक्ति पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन वह इस नई और युवा टीम के साथ इतिहास बदलने को तैयार दिख रहे हैं.
दबाव भी है, पर आत्मविश्वास भी
गंभीर के पास खिलाड़ियों के रूप में ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उनका नजरिया आक्रामक और रणनीतिक है. यही वजह है कि उन्हें कोच के रूप में चुना गया. शुभमन गिल जैसे युवा कप्तान के साथ मिलकर वह भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देना चाहते हैं. इंग्लैंड की परिस्थिति में खेलना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन टीम इंडिया इस बार नए जोश और संयोजन के साथ मैदान में उतरने वाली है.
नजरें होंगी 20 जून पर
गौतम गंभीर 17 जून को टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे, और 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में मैदान के बाहर से अपनी भूमिका निभाना शुरू करेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह नई टीम इंग्लैंड में इतिहास रच पाती है या नहीं.