score Card

265 की मौत, लेकिन कैसे बच गया ये एक मुसाफिर? विश्वास कुमार की जुबानी दर्दनाक हादसे की कहानी

अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के भयानक हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई, लेकिन सीट 11A पर बैठे ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार राकेश चमत्कारी रूप से बच गए. हादसे के वक्त विमान हवा में टूट गया और उनकी सीट सीटबेल्ट सहित मलबे से अलग होकर जमीन पर गिर गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अहमदाबाद में हुए भयानक एयर इंडिया विमान हादसे के बाद जहां 265 लोगों की जान चली गई, वहीं सीट 11A पर बैठे विश्वास कुमार राकेश की कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं है. ब्रिटिश नागरिक विश्वास हादसे के इकलौते जीवित बचे यात्री हैं, जिन्हें मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया. उनका बयान इस दुर्घटना की भयावहता और उनकी किस्मत की मिसाल बन गया है.

गैटविक जा रही फ्लाइट AI171 ने गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ ही मिनटों में वह मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गई. 11 साल पुराने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें से केवल विश्वास ही जीवित बचे. हादसे के बाद से वे अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाजरत हैं.

सीट टूटी, मैं सीट बेल्ट समेत बाहर गिर गया

विश्वास ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों को बताया, “प्लेन टूटा और मेरी सीट अलग हो गई. इसीलिए मैं बच गया.” उन्होंने बताया कि उन्होंने विमान से छलांग नहीं लगाई, बल्कि विमान के टुकड़े होते ही उनकी सीट आप ही बाहर निकल गई और वह सीट बेल्ट सहित जमीन पर आ गिरे.

ज़मीन पर पहुंचते ही खुद को निकाला बाहर

विश्वास ने कहा, “मैं जिस जगह गिरा, वह काफी नीची जगह थी. जब होश आया तो डर लगा कि अब ज़िंदा नहीं बचूंगा. लेकिन पास में जमीन दिखी तो मैंने सीट बेल्ट खोली और बाहर निकलने की कोशिश की.” उन्होंने आगे बताया कि विमान का दरवाज़ा टूटा हुआ था जिससे वह पैदल बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि बाकी यात्री और क्रू वहीं फंसे रह गए.

मैं चमत्कारी रूप से बच गया

डीडी न्यूज़ को दिए बयान में विश्वास ने कहा, “मेरे सामने लोग मरते गए. मैं सोच रहा था कि अब मेरी भी मौत तय है. मैं नहीं मान सकता कि मैं कैसे बच गया.” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विश्वास खून से लथपथ हालत में एंबुलेंस की ओर जाते दिख रहे हैं, जबकि लोग उन्हें सवालों से घेर रहे हैं.

टेकऑफ के 600 फीट बाद विमान हुआ ध्वस्त

विमान ने दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी लेकिन 600-800 फीट ऊपर जाकर सीधे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया. कुछ ही सेकंड में विमान आग का गोला बन गया. मलबे में से लैंडिंग गियर, टेल सेक्शन और फ्यूसलाज के हिस्से कॉलेज की इमारत में घुसे मिले.

अब जांच की प्रक्रिया जारी

टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट ने 'Mayday' कॉल दी थी, जो सबसे गंभीर आपात संकेत होता है. अब इस भयावह हादसे की जांच शुरू हो चुकी है और ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी है. यही डिवाइस बताएगा कि आखिरी पलों में क्या हुआ.

विमान में कौन-कौन थे सवार?

AI171 फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री के साथ-साथ 2 पायलट और 10 केबिन क्रू थे. बताया जा रहा है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस फ्लाइट में सवार थे.

calender
13 June 2025, 02:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag