Asian Games 2023 12th Day Live Update : भारत के लिए ऐतिहासिक पल, मिक्स्ड डबल्स स्क्वाश में जीता गोल्ड
Asian Games Live Update: एशियन गेम्स 2023 में अब तक भारतीय एथलीटों का शानदार
Asian Games Live Update: एशियन गेम्स 2023 में अब तक भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ने कुल 81 मेडल जीते हैं. आज खेलों का 12वां दिन है, देखिए आज से जुड़े सभी लाइव अपडेट.
12:42 PM (2 years ago )
मिक्स्ड डबल्स स्क्वाश में गोल्ड
Asian Games 2023 12th Day Live Update: दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू ने स्क्वैश की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. एशियाई खेलों में स्क्वैश में पहली बार मिश्रित युगल प्रतियोगिता को शामिल किया गया. भारत इसका पहला चैंपियन बना. दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू मिक्स्ड डबल्स में स्वर्ण जीतने वाली पहली जोड़ी बनीं. भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण. भारत ने मौजूदा एशियाई खेलों में 20वां स्वर्ण पदक जीता. भारत के पदकों की संख्या कुल 83 हो गई.
10:56 AM (2 years ago )
भारत की कबड्डी में हुई शानदार जीत
Asian Games 2023 12th Day Live Update: भारत की कबड्डी टीम ने शानदार तरीके से खेलते हुए चीनी ताइपे को 50-27 से हराया. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में जीत दर्ज की है. उसका अगला मुकाबला जापान से है. यह मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
09:53 AM (2 years ago )
सेमीफाइनल में भारत की पूजा ने बनाई जगह
Asian Games 2023 12th Day Live Update: रेसलिंग में भारत के लिए पूजा गहलोत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पूजा ने मंगोलियन रेसलर को 5-1 से हराया. पूजा विमेंस के 50 केजी वर्ग के लिए रिंग में उतरी थीं.
09:02 AM (2 years ago )
भारतीय कंपाउंड महिला टीम ने मेडल किया पक्का
Asian Games 2023 12th Day Live Update: भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने फाइनल में पहुंचकर अपना पदक पक्का कर लिया है. भारत ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया को 233-219 के स्कोर से हराया. ज्योति सुरेखा वेनम, अदिति गोपीचंद और परनीत कौर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
09:02 AM (2 years ago )
विशाल 11वें स्थान पर
Asian Games 2023 12th Day Live Update: कैनोए सालोम हीट 1 में भारत के विशाल केवट प्रगति से चूक गए. विशाल ने हीट में 11वां स्थान हासिल किया.
08:35 AM (2 years ago )
महिला तीरंदाजी टीम पहुंची फाइनल में
Asian Games Live Update: भारत की महिला तीरंदाजी टीम फाइनल में पहुंच गई है. कंपाउंड महिला टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में ज्योति, अदिति और प्रणीत ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इंडोनेशियाई तिकड़ी को हराया है. अब भारतीय टीम गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेगी.
08:35 AM (2 years ago )
पीवी सिंधु को क्वार्टर फाइनल करना पड़ा हार का सामना
Asian Games Live Update: बैडमिंटन महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बिंगजियाओ ने 16-21, 12-21 से हराया. भारत का महिला सिंगल्स का सफर यहीं खत्म हो गया है.
07:46 AM (2 years ago )
टीम इंडिया ने की जीत से शुरुआत
Asian Games 2023 Live: 12वें दिन की शुरुआत भारत की जीत के साथ हुई. तीरंदाजी में ज्योति, अदिति और परिणीति ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस भारतीय तिकड़ी ने हांगकांग को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय तिकड़ी ने कंपाउंडइंडिविजुअल इवेंट में बाजी मार ली है.
07:45 AM (2 years ago )
टीम इंडिया ने जीते 18 गोल्ड
Asian Games 2023 Live: भारतीय एथलीटों ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, टीम इंडिया ने अपने 72 साल के इतिहास में पहली बार 18 गोल्ड मेडल जीते हैं. इससे पहले 2018 में 16 गोल्ड जीते थे. इस बार भारत ने ओवरऑल पदकों की संख्या भी पार कर ली है. 2018 में भारत ने कुल 70 मेडल जीते थे. वहीं इस बार 81 मेडल आए हैं.


