Ayodhya Ramleela: अयोध्या की राम लीला का अपना विशेष है महत्व, तस्वीरों में जाने इससे जुड़ी रोचक बातें
Ayodhya Ramleela: देश में नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर मनाया जा रहा है. इस बीच देश में जगह-जगह रामलीला का मंचन किया जा रहा है. वहीं आयोध्या में भी हर साल रामलीला का शानदार मंचन किया जाता है. आइए जानते है अयोध्या की रामलीला से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
Ayodhya Ramleela
Ayodhya Ramleela
Ayodhya Ramleela
ऐसा माना जाता है कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रामचरित मानस की रचना सवंत 1600 में अयोध्या में की थी. रामलीला प्रभु श्रीराम के चरित पर आधारित एक नाटक है जो मुख्य तौर पर उत्तर भारत में होती है.
Ayodhya Ramleela
आपको बता दें कि 1988 से अयोध्या शोध संस्थान की रामलीला सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध मानी जाती है. ऐसी मान्यता है कि पहले यहां सालभर हर मंगलवार को रामलीला होती थी.अयोध्या से निकल कर रामलीला देश दुनिया के अलग-अलग कोने तक जा पहुंची. नवरात्रि के दौरान लोग यहां विशेष रूप से रामलीला देखने दूर-दूर सेआते हैं.
Ayodhya Ramleela
इस रामलीला में रामजन्म से लेकर उनके वनवास जाने, सीता हरण, भरत मिलाप और रावण-वध जैसी घटनाओं का मंचन किया जाता है. इसके बाद दशमी वाले दिन रावण-वध होता है, इस दिन रावण सहित मेघनाद तथा कुंभकरण का भी पुतला दहन कर दशहरा मनाया जाता है.