सोमवार को भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, वरना चंद्रमा हो जाएगा कमजोर और बिगड़ जाएगी मानसिक शांति
सोमवार का दिन तो मानो जादू भरा होता है. ये दिन भोलेनाथ शिव जी और चंद्र देव को समर्पित है, इसलिए इसे बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ खास चीजें खाने-पीने से बचना चाहिए, वरना कुंडली में चंद्रमा नाराज हो जाता है और जीवन में मानसिक अशांति, भावनात्मक उतार-चढ़ाव या धन हानि जैसी परेशानियां आ सकती हैं.

नई दिल्ली: सनातन धर्म में प्रत्येक दिन का कोई न कोई खास महत्व होता है, जिसमें खासकर देवताओं और ग्रहों से जुड़ी मान्यताएं रहती हैं. सोमवार का दिन विशेष रूप से भगवान शिव और चंद्रमा को समर्पित है. इस दिन विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा और व्रत का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही, कुछ छोटे-छोटे उपाय भी अपनाए जाते हैं, जिन्हें मानने से जीवन में शांति, मानसिक स्थिरता और संतुलन बना रहता है.
ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि सोमवार के दिन कुछ खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए, ताकि चंद्रमा की स्थिति कुंडली में ठीक बनी रहे और जीवन में सकारात्मक प्रभाव बना रहे. अगर सोमवार को इन चीजों का सेवन किया जाता है, तो यह चंद्रमा को कमजोर कर सकता है, जिससे मन में अशांति और तनाव बढ़ सकते हैं.
बैंगन
सोमवार को बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए. बैंगन तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है, जो सात्विक विचारों में रुकावट डालता है. इसे खाने से आलस्य और उग्रता बढ़ती है, जिससे मन शांत नहीं रह पाता और ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है.
काला तिल
काले तिल का संबंध शनि देव से माना जाता है. सोमवार के दिन काले तिल का सेवन करने से मन भारी हो सकता है, जो शिव जी की पूजा और मानसिक शांति के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता. अत: इस दिन काले तिल से बचना चाहिए.
लहसुन और प्याज
लहसुन और प्याज तामसिक भोजन माने जाते हैं. इनका सेवन करने से मानसिक उत्तेजना बढ़ती है, जो ध्यान और एकाग्रता में बाधा डाल सकती है. सोमवार को इन दोनों चीजों से पूरी तरह से बचना चाहिए, ताकि मानसिक शांति बनी रहे और पूजा में मन पूरी तरह से केंद्रित हो सके.
कड़वा और कसैला भोजन
सोमवार के दिन अत्यधिक कड़वी या कसैली चीजें जैसे नीम या कड़वे फल नहीं खाने चाहिए. चंद्रमा को कफ और पित्त के कारक माना जाता है और इन चीजों के सेवन से कफ और पित्त बढ़ता है, जिससे चिड़चिड़ापन और नकारात्मकता का असर बढ़ सकता है.
मांस और शराब
सोमवार के दिन मांस और शराब का सेवन वर्जित माना गया है. इनसे शरीर और मन में अशांति आती है, और भावनात्मक अस्थिरता बढ़ती है. इससे चंद्रमा की शुभता में कमी आती है, जो सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करती है.
चंद्रमा पर असर
सोमवार को इन चीजों को खाने से चंद्रमा कुंडली में कमजोर होता है. इसका प्रभाव मन और भावनाओं पर नजर आता है. तामसिक भोजन से मन में अशांति, क्रोध और तनाव बढ़ता है. वहीं, सात्विक आहार, जैसे फल, दूध, हल्का भोजन खाने से मन शांत और विचार शुद्ध होते हैं.
Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


