score Card

मंगल-शनि गोचर 2025: इन राशियों पर बरसेगी सुख-समृद्धि की बारिश!

जुलाई में मंगल और शनि के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत बदल सकती है. ज्योतिष के अनुसार, इस गोचर से करियर और आर्थिक क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. खासतौर पर कुछ जातकों को धन लाभ और तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन का गहरा असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. जुलाई 2025 में दो बड़े ग्रह मंगल और शनि राशि परिवर्तन कर रहे हैं. शनि लगभग 30 साल बाद मीन राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे, जबकि मंगल कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इन दोनों ग्रहों की चाल में बदलाव कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आ रहा है.

मंगल और शनि के गोचर से धनु राशि वालों के लिए समय बेहद अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान उनके करियर और कारोबार में बड़ी उन्नति के योग हैं. धन भाव सक्रिय होने से आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. मानसिक तनाव में कमी आएगी और परिवार संग यात्रा का भी योग बन रहा है, जो नए अवसरों का संकेत है.

मकर राशि: पुरानी मेहनत देगी फल

मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर सफलता की नई राह खोल सकता है. इस समय आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और कामकाज में निरंतर सुधार देखने को मिलेगा. जो कार्य लंबे समय से अटके हुए थे, वे पूरे हो सकते हैं. पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा रखने वालों को अच्छी खबर मिल सकती है. किस्मत का साथ मिलने से ये समय बेहद फलदायक हो सकता है.

मीन राशि: 30 साल बाद बना शुभ योग

इस बार का शनि गोचर मीन राशि वालों के लिए विशेष है, क्योंकि लगभग तीन दशक बाद शनि वक्री होकर इसी राशि में प्रवेश करेंगे. इसका प्रभाव बेहद शक्तिशाली होगा. रुके हुए कार्य गति पकड़ सकते हैं. नौकरी या व्यवसाय में बदलाव के इच्छुक लोगों को सफलता मिलेगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और जीवन को स्थायित्व मिलेगा. यह समय आपके लिए नए आयाम खोलने वाला हो सकता है.

calender
12 June 2025, 12:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag