score Card

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर अपनी राशि के अनुसार करें शिवलिंग पर अभिषेक, प्रसन्न होंगे भगवान शिव

महाशिवरात्रि का त्यौहार हर साल फाल्गुन माह की चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है. इस वर्ष यह त्यौहार 26 फरवरी, बुधवार को मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए महाशिवरात्रि को शिव और शक्ति के मिलन की रात भी कहा जाता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महाशिवरात्रि का त्यौहार हर साल फाल्गुन माह की चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है. इस वर्ष यह त्यौहार 26 फरवरी, बुधवार को मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए महाशिवरात्रि को शिव और शक्ति के मिलन की रात भी कहा जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन राशि के अनुसार शिवलिंग पर अभिषेक करने से कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति में सुधार होता है और साथ ही देवी पार्वती और शिव की कृपा भी मिलती है. तो आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार कैसे करें रुद्राभिषेक?

मेष और वृश्चिक

मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन इन राशियों के लोगों को जल में गुड़ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए और बेलपत्र के पेड़ के सात पत्ते चढ़ाने चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग पर लाल चंदन और कनेर के फूल भी चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके सभी काम पूरे होंगे और धन-संपत्ति में वृद्धि होगी.

वृषभ और तुला

वृषभ और तुला राशि पर शुक्र का आधिपत्य है, इसलिए इन राशियों के लोगों को महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध और दही से अभिषेक करना चाहिए और 11 बिल्पात्र चढ़ाने चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग पर सफेद चंदन, फूल, चीनी और चावल भी चढ़ाएं. ऐसा करने से शिव और शक्ति की कृपा सदैव बनी रहती है.

मिथुन और कन्या

मिथुन और कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध है. इस राशि के लोगों को शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए और बेलपत्र के पांच पत्तों पर सफेद चंदन लगाना चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग पर मूंग, गुलाब और कुमकुम आदि चढ़ाएं. ऐसा करने से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

कर्क राशि

कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है, जो स्वयं शिव के सिर पर विराजमान है. शिवलिंग पर घी से अभिषेक कर 11 सफेद चंदन लगाना चाहिए तथा इसके साथ चावल, कच्चा दूध, सफेद शंख और तोरण पुष्प चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी और हर कार्य बिना किसी बाधा के पूरा होगा.

सिंह राशि

सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी और ग्रहों के राजा हैं. सिंह राशि के लोगों को शिवलिंग पर शहद, घी, गंगाजल और जल से अभिषेक करना चाहिए. इसके अलावा गुड़ और चावल की खीर का मीठा व्यंजन भी अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान शिव हर मनोकामना पूरी करेंगे और नौकरी व व्यापार में तरक्की होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा तथा प्रतिष्ठित लोगों से परिचय बढ़ेगा.

धनु और मीन

धन और मीन राशि के स्वामी देवता गुरु हैं, इसलिए इस राशि के लोगों को दूध में केसर या हल्दी मिलाकर अभिषेक करना चाहिए और 21 बिल्वपत्र चढ़ाना चाहिए. आप घी, शहद और गन्ने का रस भी चढ़ा सकते हैं. बेलपत्र के अलावा आप शिवलिंग पर पीले फूल भी चढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी तथा आपकी धन-संपत्ति में वृद्धि होगी.

मकर और कुंभ

मकर और कुंभ राशि के स्वामी न्याय के देवता शनिदेव हैं, इसलिए इस राशि के लोगों को नारियल पानी, कच्चे दूध और गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए. इसके अलावा सरसों या तिल का तेल चढ़ाएं और नीले कमल व शमी के फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होगी और सभी परेशानियां दूर होंगी.

calender
23 February 2025, 09:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag