score Card

हरिद्वार यात्रा पर निकले हैं? इन 7 चमत्कारी मंदिरों के दर्शन करना न भूलें

हरिद्वार सिर्फ गंगा आरती या हर की पौड़ी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये शहर अनगिनत चमत्कारी मंदिरों का घर है, जहां भक्तों की आस्था हर रोज नया रूप लेती है.अगर आप भी हरिद्वार यात्रा की योजना बना रहे हैं तो कुछ ऐसे खास मंदिर हैं, जिनके दर्शन किए बिना आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हरिद्वार  एक ऐसा नाम जो गंगा आरती, हर की पौड़ी और मोक्ष की नगरी के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। लेकिन यह धार्मिक नगरी केवल पवित्र स्नान और आरती तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यहां कई ऐसे प्राचीन और दिव्य मंदिर हैं, जो श्रद्धालुओं के जीवन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देते हैं। अगर आप भी हरिद्वार की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो इन मंदिरों के दर्शन करना न भूलें.
हरिद्वार और उसके आसपास के मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्व रखते हैं, बल्कि इनसे जुड़ी कथाएं, रहस्य और आस्था की शक्ति भी अत्यंत विशेष हैं. चलिए जानते हैं उन प्रमुख मंदिरों के बारे में, जहां जाकर भक्त न केवल अपने कष्टों से मुक्ति पाते हैं, बल्कि आत्मिक शांति का अनुभव भी करते हैं.

मनसा देवी मंदिर मनोकामनाएं होती हैं पूरी

शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित मनसा देवी मंदिर हरिद्वार का एक प्रमुख शक्तिपीठ है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। मंदिर तक पहुंचने के लिए रोपवे की सुविधा उपलब्ध है, जिससे पहाड़ी के ऊपर से हरिद्वार का मनोरम दृश्य भी देखने को मिलता है। दर्शन के साथ-साथ प्रकृति की गोद में यह अनुभव और भी पावन हो जाता है.

चंडी देवी मंदिर मां चंडी का चमत्कारी धाम

नीलकंठ की दिशा में नील पर्वत पर स्थित चंडी देवी मंदिर वह स्थान है, जहां देवी चंडी ने शुंभ और निशुंभ राक्षसों का वध किया था। यह मंदिर न केवल शक्ति की प्रतीक है, बल्कि यहां दर्शन करने से नकारात्मकता दूर होती है। यहां भी रोपवे की सुविधा से भक्त पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं और ऊँचाई से हरिद्वार का दिव्य दृश्य देख सकते हैं.

दक्ष महादेव मंदिर शिवभक्तों की आस्था का केंद्र

कनखल क्षेत्र में स्थित दक्ष महादेव मंदिर शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस मंदिर से जुड़ी कथा के अनुसार, यही वह स्थान है जहां माता सती ने अपने पिता दक्ष के यज्ञ में स्वयं को अग्नि को समर्पित कर दिया था। आज भी यहां शिव भक्त बड़ी श्रद्धा से माथा टेकते हैं और अपने जीवन के दुख दूर करने की प्रार्थना करते हैं.

भारत माता मंदिर राष्ट्रभक्ति और धर्म का मिलन

हरिद्वार का भारत माता मंदिर अनोखी स्थापत्य कला का उदाहरण है। आठ मंजिलों में विभाजित यह मंदिर भारत के महान महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों, संतों और देवी-देवताओं को समर्पित है। यहां एक ओर राष्ट्रभक्ति की भावना है, तो दूसरी ओर धार्मिक आस्था की झलक। यह मंदिर हर भारतीय के हृदय को गर्व और श्रद्धा से भर देता है.

माया देवी मंदिर हरिद्वार का प्राचीन शक्तिपीठ

माया देवी मंदिर को हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी का स्थान माना जाता है. यह मंदिर देवी सती के तीन प्रमुख शक्तिपीठों में एक है। मान्यता है कि नवरात्रि, कुंभ और अन्य विशेष पर्वों पर यहां दर्शन करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रद्धालु यहां आकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की अर्जी लगाते हैं.

calender
23 July 2025, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag