score Card

Lucky Plant : घर के मेन गेट पर लगाएं इन रंगों के फूल, धन की बर्षा के साथ होगी बरकत

Lucky Plant For Home : वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर कुछ विशेष रंग के पौधे लगाने से धन की वर्षा होती है. साथ ही घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है.

Lucky Plant For Home : हिन्दु धर्म में घर को हमेशा वास्तु के अनुसार सजाया जाता है. इन नियमों के अनुसार घर में कुछ पौधों को मुख्य द्वार पर लगाने से घर में धन की बारिश होती है और बरकत बनी रहती है. इसके लिए मेन गेट पर केसरिया रंग के फूलों को लगाना चाहिए. यह रंग जल को पवित्रता व शुद्धता का प्रतीक है. हरे रंग का फूल सृष्टि और प्रकृति से जुड़ा होता है. घर में पीले रंग के फूल को लगाने से घर में बैलेंस रहता है और पैसे का फ्लो बना रहता है. वहीं नीले रंग का फूलों का पौधा शांति लेकर आता है और इससे आत्मा के साथ जुड़ाव महसूस होता है. लाल रंग के फूल लगाने से शक्ति व प्रेम की ऊर्जा महसूस हो सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag