मकर संक्रांति पर सूर्य-अरुण का पावरफुल योग! इन 3 राशियों का रातोंरात चमकेगा भाग
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. 14 जनवरी 2026 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने का सयोंग है, साथ ही दो और राशियों का भाग खुलने वाला है.

Surya-Arun Yuti 2026: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. यह आत्मविश्वास, नेतृत्व, सम्मान और सरकारी क्षेत्र से जुड़ा होता है. हर महीने राशि बदलने वाला सूर्य जब अन्य ग्रहों से विशेष संबंध बनाता है, तो शुभ योग बनते है. इस बार मकर संक्रांति के आसपास एक खास संयोग बन रहा है.
दुर्लभ नवपंचम राजयोग का निर्माण
द्रिक पंचांग के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके तीन दिन बाद, 17 जनवरी को रात लगभग 10:25 बजे सूर्य और वृषभ राशि में स्थित अरुण (यूरेनस) के बीच 120 डिग्री का कोण बनेगा. इससे नवपंचम राजयोग बनेगा. अरुण एक राशि पूरी करने में करीब 84 साल लगाता है, इसलिए यह संयोग बहुत दुर्लभ है.
इस समय मकर राशि में बुध और शुक्र भी होंगे, जिससे बुधादित्य योग, शुक्रादित्य योग और लक्ष्मी नारायण योग जैसे अन्य शुभ संयोग भी सक्रिय होंगे. यह योग करियर में सफलता, सम्मान बढ़ाने और अचानक धन लाभ देने वाला माना जाता है.
इन तीन राशियों पर विशेष कृपा
यह राजयोग कुछ राशियों के लिए भाग्य बदलने वाला साबित हो सकता है.
मेष राशि
मेष वालों के लिए यह समय नई ऊर्जा लेकर आएगा. नौकरी या व्यापार में तरक्की के मौके मिलेंगे. बॉस आपकी तारीफ करेंगे.पदोन्नति या सैलरी बढ़ने की संभावना है. शेयर बाजार या निवेश से अच्छा मुनाफा हो सकता है. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन में भी मिठास बढ़ेगी. संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है.
कन्या राशि
कन्या जातकों के लिए यह योग लक्ष्य पूरा करने में मदद करेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सोच-समझकर किया निवेश फायदेमंद साबित होगा. व्यापार करने वालों को नई योजनाएं सफल होगी. नौकरी में नए प्रस्ताव आ सकते है. संतान की चिंताएं कम होगी. पति-पत्नी के बीच विश्वास और समझ बढ़ेगी. कुल मिलाकर सफलता के द्वार खुलेंगे.
मकर राशि
मकर राशि वालों को इस योग से सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. भाग्य हर कदम पर साथ देगा. अचानक पैसा आने के योग है. पुराने निवेश या पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. करियर में बदलाव सोच रहे हैं तो समय अच्छा है. व्यापार फैलाने के मौके मिलेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा और जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
यह दुर्लभ योग सभी के लिए शुभ संकेत दे रहा है, लेकिन इन तीन राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. सूर्य को मजबूत करने के लिए रोज सूर्य को जल अर्पित करें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


