19 अगस्त से बदल जाएंगे इन राशियों के दिन, रक्षाबंधन पर रहेगी शनिदेव की कृपा

Rakshabandhan Horoscope: श्रावण के आखिरी सोमवार औरके दिन ही रक्षाबंधन है. इस दिन चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. ऐसे में इन तीन राशि के जातकों को नौकरी और बिजनेस में खूब फायदा होगा और हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. ऐसे में कुछ राशियों के लोगों पर शंकरजी के साथ-साथ शनिदेव की भी विशेष कृपा रहेगी. तो आइए जानते हैं कि चंद्रमा के कुंभ राशि में जाने से किसे विशेष लाभ मिल सकता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Rakshabandhan Horoscope: सावन का पावन महीना चल रहा है. इन दिनों भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए ज्योतिषीय उपायों के साथ-साथ कई तरह की पूजा-अर्चना भी की जाती है. जबकि इस साल श्रावण सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त होता है, तो ग्रहों और नक्षत्रों के कारण श्रावण बहुत खास है. इसी तरह आने वाली 19 तारीख तक भगवान शिव के साथ-साथ शनिदेव की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन श्रावण सोमवार, रक्षा बंधन के साथ चंद्रमा की युति भी शनि के साथ है. ऐसे में कुछ राशियों के लोगों पर शंकरजी के साथ-साथ शनिदेव की भी विशेष कृपा रहेगी. तो आइए जानते हैं कि चंद्रमा के कुंभ राशि में जाने से किसे विशेष लाभ मिल सकता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 22 जुलाई, श्रावण सोमवार (उत्तर भारत) को चंद्रमा शनि की राशि मकर में स्थित था. वहीं, श्रावण के सोमवार को चंद्रमा शनि की राशि कुंभ में प्रवेश कर रहा है. चंद्रमा के स्वामी स्वयं महादेव हैं. ऐसे में श्रावण के आखिरी सोमवार पर शनिदेव के साथ-साथ शंकरजी का भी इन राशियों पर विशेष प्रभाव रहेगा.

मेष राशि: इस राशि के जातकों पर शनिदेव की खास कृपा बनी रहेगी. इस राशि में शनि एकादश भाव में विराजमान हैं और चंद्रमा भी इसी भाव में रहेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों के करियर में उछाल देखने को मिल सकता है. लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या से अब आपको राहत मिल सकती है. इससे शनि महाराज आपकी झोली भर देंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. करियर के क्षेत्र में भी आपको काफी फायदा होने की संभावना है. आय के नये स्रोत खुलेंगे. इससे बिजनेस करने वाले जातकों को भी लाभ मिलेगा. अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस अवधि में ऐसा करना फायदेमंद साबित हो सकता है. भोलेनाथ की कृपा से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. इससे समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

धनु: इस राशि के जातकों के लिए भी चंद्रमा का गोचर लाभकारी हो सकता है. शनि और चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेंगे और इस राशि के तीसरे भाव में होंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए रक्षाबंधन का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. शनिदेव की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है. काम के सिलसिले में आपको थोड़ी यात्रा करनी पड़ सकती है. लेकिन इससे आपको फायदा हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. भौतिक सुख की प्राप्ति होगी. परिवार के बीच लंबे समय से चली आ रही अनबन अब दूर हो सकती है. वही जीवन में खुशहाली ला सकता है. अगर आप पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस अवधि में ऐसा करना फायदेमंद साबित हो सकता है. शनि की कृपा से आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. शरीर और मन शांत रहेगा. साथ ही आप भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. 

कुंभ: शनि और चंद्रमा इस राशि के उच्च भाव में रहेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों पर शनिदेव के साथ-साथ भगवान शंकर की भी विशेष कृपा रहेगी. इस राशि में शनि अपने अंतिम चरण में हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन पर शनि का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. लंबे समय से चली आ रही चुनौतियों से अब लाभ मिल सकता है. इसके साथ ही जीवन के जो पहलू आपसे छूट गए थे, वे अब रोमांचक बन सकते हैं. आपके जीवन में कुछ नई चीज़ें आ सकती हैं. साथ ही आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. किसी भी क्षेत्र में नए कदम उठाने से आपको बहुत फायदा होने वाला है. आपकी इच्छाशक्ति मजबूत रहेगी, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकेंगे. अब आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी. कई चुनौतियां आएंगी लेकिन आप उनसे पार पा लेंगे.

calender
01 August 2024, 05:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag