score Card

सिरहाने रखी ये 7 चीजें बना सकती हैं आपकी ज़िंदगी नर्क! अभी हटा दें वरना पछताएंगे

वास्तु शास्त्र बताता है कि पलंग के आसपास रखी कुछ वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं. सिराहने जूते-चप्पल, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, आईना, पानी या गंदे कपड़े नहीं रखने चाहिए. ये वस्तुएं मानसिक तनाव, नींद में बाधा और जीवन में असंतुलन ला सकती हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

हमारे जीवन में नींद का विशेष महत्व है. अगर इंसान की नींद पूरी न हो तो उसका मूड, ऊर्जा और निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है. आयुर्वेद और विज्ञान की तरह वास्तुशास्त्र भी नींद को जीवन का अहम हिस्सा मानता है. वास्तु में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं जिनका पालन करके नींद की गुणवत्ता सुधारी जा सकती है और जीवन में सकारात्मकता लाई जा सकती है. वहीं, कुछ आम गलतियां अनजाने में हम रात को सोते समय करते हैं, जो वास्तु दोष बनकर जीवन में नकारात्मक असर डालती हैं.

1. जूते-चप्पल और गंदे मोजे न रखें पास

कई लोग आदतन अपने जूते-चप्पल या गंदे मोजे बिस्तर के पास छोड़ देते हैं. वास्तु के अनुसार यह बहुत बड़ा दोष है. इससे कमरे में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और मन अशांत रहता है. यह आपकी नींद को भी बाधित करता है.

2. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सिरहाने रखना घातक

मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट वॉच जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को सिरहाने रखकर सोना न केवल स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है, बल्कि वास्तु भी इसे दोषपूर्ण मानता है. इनसे निकलने वाली तरंगे मानसिक शांति को भंग करती हैं.

3. दवाइयों की उपस्थिति बढ़ा सकती है बीमारियां

रात को दवाइयों को सिरहाने रखना आम आदत हो सकती है, लेकिन वास्तु के अनुसार इससे रोगों की संभावना और नकारात्मकता दोनों बढ़ती हैं. दवाइयों को किसी बंद अलमारी या दवा बॉक्स में रखें.

4. आईना और उसका प्रतिबिंब

वास्तु में साफ कहा गया है कि बिस्तर के सामने या सिरहाने आईना नहीं होना चाहिए. यदि आपके बिस्तर का प्रतिबिंब आईने में दिखाई देता है, तो यह मानसिक तनाव और अनावश्यक भय को जन्म देता है.

5. धातुएं और आभूषण

सोने-चांदी के गहने या धातु की कोई वस्तु बिस्तर के पास रखना आपकी नींद और ग्रहों की स्थिति को प्रभावित करता है. वास्तु में इन्हें दूर रखने की सलाह दी गई है.

6. पर्स और पैसे का अपमान न करें

रात को अपने बिस्तर पर पर्स या पैसे रखना मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है. इससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

7. गंदे कपड़े और पानी न रखें पास

बिस्तर के पास गंदे और पुराने कपड़े रखने से ऊर्जा भारी हो जाती है और जीवन में उलझनें बढ़ती हैं. इसी तरह, पानी का गिलास या बोतल सिरहाने रखना चंद्रमा को कमजोर करता है और वास्तु दोष को आमंत्रित करता है.

calender
09 July 2025, 12:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag