IPL 2022: चौको छक्कों की बरसात के साथ ग्लैमर का भी तड़का
26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल अर्थात इंडियन प्रीमियर लीग में जहां बल्लेबाज चौकों छक्कों की बरसात करेंगे तो वहीं ग्लैमर का भी तड़का देखने को मिलेगा।

26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल अर्थात इंडियन प्रीमियर लीग में जहां बल्लेबाज चौकों छक्कों की बरसात करेंगे तो वहीं ग्लैमर का भी तड़का देखने को मिलेगा। इस तड़के को ओर अधिक जायकेदार बनाने के लिए बोल्ड और हुनरमंद महिला कलाकार मैदान में मौजूद रहेगी।
संजना से लेकर मंदिरा तक
बता दें कि आईपीएल को देखने के लिए जहां मैदान में क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहते है वहीं घरों में भी टीवी चैनलों पर मैच का आनंद लेने वालों की कमी नहीं रहती है। वैसे तो बीते वर्षों के दौरान हुए आईपीएल मैचों में महिला कलाकारों का आकर्षण दिखाई दिया ही लेकिन इस बार कुछ नया आकर्षण भी रहेगा। इनमें संजना गणेशन से लेकर मंदिरा बेदी तक शामिल है। इन दोनों के अलावा जो मैदान में नजर आएंगी उनमें मयंती लैंगर, तान्या पुरोहित, नशप्रीत कौर आदि शामिल है।
क्या है इनकी पहचान
मंदिरा बेदी की यदि बात करें तो वे भारतीय फिल्म जगत में काफी प्रसिद्ध है। उन्होंने वर्ष 2009 के दौरान हुए आईपीएल के दूसरे सीजन को भी होस्ट किया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने आपको आईपीएल से अलग कर लिया था लेकिन संभावना है कि वे इस बार के आईपीएल में एक बार फिर मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। मयंती लैंगर महिला एंकर्स में अपना अलग ही स्थान रखती है। बता दें कि जब से स्टार स्पोर्ट्स ने टीम इंडिया के मैचों के प्रसारण के राइट्स खरीदे है तभी से मयंती का जुड़ाव रहा है। बताया गया है कि मयंती इस बार के आईपीएल में एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखरेगी। इसी तरह से संजना गणेशन भी स्पोट्स एंकर के रूप में अपनी अलग पहचान रखती है। गौरतलब है कि उन्होंने बीते वर्ष ही जसप्रीत बुमराह से विवाह किया है। बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज है।


