साल 2022 का कौन रहा टेस्ट में भारत का बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज...?
सभी अंतर्राष्ट्रीय टीम इस साल का अपना आखिरी मैच खेल चुकी हैं। बता दें कि क्रिकेट के लिहाज से कई मायनों में यह साल यादगार रहा और अनेकों रोमांचक पल हमें देखने को मिलें
आज साल 2022 का आखिरी दिन है। लगभग सभी अंतर्राष्ट्रीय टीम इस साल का अपना आखिरी मैच खेल चुकी हैं। बता दें कि क्रिकेट के लिहाज से कई मायनों में यह साल यादगार रहा और अनेकों रोमांचक पल हमें देखने को मिले। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के लिए 2022 रिजल्ट के हिसाब से करीब-करीब मिलाजुला रहा।
भारतीय टीम ने 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 4 जीते तो 3 में हार का सामना भी करना पड़ा। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन भी मिलाजुला ही रहा। बता दें कि किसी भी भारतीय प्लेयर को दुनिया के टॉप-15 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में जगह नहीं मिली। ऋषभ पंत बेस्ट भारतीय बल्लेबाज -
हाल ही में कार एक्सीडेंट का शिकार होने वाले ऋषभ पंत साल 2022 में भरतीय टीम के बेस्ट बल्लेबाज रहे। पंत ने 7 मैचों में 61.81 की औसत से और 90.90 के स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए हैं। जिसमें उनके दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
उनका सर्वाधिक स्कोर 146 रहा। पंत विश्व में 16वें स्थान पर रहें। आपको बता दें कि पंत के बाद भारत के लिए सर्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाए हैं। अय्यर ने कुल 422 रन बनाए है जिसमें उनका औसत 60.28 का रहा और स्ट्राइक रेट 68.84 का रहा।
जसप्रीत बुमराह बेस्ट भारतीय गेंदबाज -
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के इस साल बेस्ट टेस्ट गेंदबाज रहें। उन्होंने 5 मैचों में 22 विकेट चटकाएं हैं। बुमराह का इकॉनमी रेट 4.09 का रहा। उन्होंने दो बार पांच विकेट हासिल किए और एक मैच में 10 विकेट भी झटके।
बुमराह 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 17वें नंबर पर रहें। बुमराह के बाद भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन आर आश्विन (6 मैच 20 विकेट) ने किया। मालूम हो कि बुमराह पीठ की समस्या के कारण कई महीनों से टीम से हैं। बुमराह ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच सितंबर में खेला था।
खबरें और भी हैं...
आकाश चोपड़ा ने 2022 के टॉप 5 टी20 बल्लेबाज का किया ऐलान, सूर्यकुमार नंबर 1 पर