'कभी नहीं सोचा था कि जश्न मनाने के लिए हमें रोड शो की जरूरत होगी', बेंगलुरु भगदड़ पर बोले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर
बेंगलुरु में आरसीबी रोड शो के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर गौतम गंभीर ने गहरा शोक जताया. उन्होंने रोड शो की जगह सुरक्षित आयोजन की वकालत की. भीड़ प्रबंधन में चूक स्वीकार की गई. आरसीबी और केएससीए ने मुआवजे की घोषणा की, जबकि RCB Cares Fund से घायलों को मदद दी जाएगी.

बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हाल ही में आरसीबी की जीत के बाद आयोजित रोड शो के दौरान हुई भगदड़ ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस दुखद घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि जीत का उत्सव जरूरी है, लेकिन लोगों की जिंदगी उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.
‘रोड शो से बेहतर है सीमित आयोजन’
गंभीर ने स्पष्ट किया कि वह सड़क पर आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों के पक्ष में कभी नहीं रहे. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा मानता हूं कि रोड शो की बजाय स्टेडियम या किसी सीमित स्थान पर कार्यक्रम करना सुरक्षित होता है. कल जो हुआ, वह बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं."
भारी भीड़ से मचा था हाहाकार
हालांकि यह कार्यक्रम टिकट-आधारित था और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) द्वारा आयोजित किया गया था, फिर भी अनुमानित 2.5 लाख से अधिक लोग स्टेडियम परिसर में उमड़ पड़े. यह भारी भीड़ आयोजन पर नियंत्रण की कमियों को उजागर करती है. मृतकों में युवाओं की संख्या अधिक थी, जिनकी उम्र 13 से 35 वर्ष के बीच बताई गई.
हर जीवन मायने रखता है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई रवाना होने से पहले गंभीर ने कहा, "हम जीत के जश्न में इतने बहक जाते हैं कि मूलभूत चीजें भूल जाते हैं – हर जीवन मायने रखता है. अगर कोई रोड शो सुरक्षित रूप से नहीं हो सकता, तो इसे नहीं करना चाहिए. आयोजकों को इस मामले में अधिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए."
भीड़ नियंत्रण में चूक स्वीकार
इस घटना के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया कि बोर्ड इस आयोजन के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आयोजन में कई खामियां थीं. इससे पहले, आरसीबी ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी, वहीं केएससीए ने 5 लाख रुपये देने का वादा किया है.
आरसीबी केयर्स फंड की शुरुआत
आरसीबी ने "RCB Cares Fund" की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य घायल प्रशंसकों की चिकित्सा सहायता और पुनर्वास में मदद करना है. यह एक सराहनीय पहल है, लेकिन गौतम गंभीर के मुताबिक भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए पहले से सतर्क रहना जरूरी है.
उत्साह ठीक है, पर ज़िम्मेदारी जरूरी
गंभीर ने कहा, "प्रशंसक उत्साहित होते हैं, यह स्वाभाविक है. लेकिन इस उत्साह को नियंत्रित और सुरक्षित ढंग से संभालना आयोजकों की जिम्मेदारी है. अगर तैयारी नहीं है, तो ऐसे रोड शो टाल देने चाहिए."


