IPL का फाइनल देखने पहुंचे 'यूनिवर्स बॉस', किस टीम को कर रहे सपोर्ट? सामने आई फोटो
IPL 2025 का फाइनल अहमदाबाद में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. क्रिस गेल ने अनोखे अंदाज़ में दोनों टीमों की जर्सी पहनकर समर्थन जताया. पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. मैच में जबरदस्त रोमांच है और दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतरी हैं.

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां करीब 1 लाख 32 हजार दर्शक मौजूद हैं. एक ओर रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, तो दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स. दोनों टीमें अब तक आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही हैं, ऐसे में इस बार की जीत उनके लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है.
गेल का अनोखा अंदाज, दोनों टीमों को किया सपोर्ट
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल इस बड़े मुकाबले को देखने पहुंचे, लेकिन उनके आने का अंदाज कुछ खास रहा. उन्होंने एक साथ दोनों टीमों की जर्सी पहनकर मैदान में एंट्री की. आधी जर्सी रॉयल चैलेंजर्स की थी और आधी पंजाब किंग्स की. ऐसा इसलिए क्योंकि गेल ने अपने आईपीएल करियर में इन दोनों टीमों के लिए खेला है और उन्हें दोनों ही फ्रेंचाइज़ी से जुड़ी भावनाएं हैं. गेल के इस स्टाइल ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और टीवी पर देख रहे फैंस का खूब ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर भी उनका यह लुक वायरल हो गया है.
आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल की भूमिका
क्रिस गेल ने अपना आईपीएल डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ किया था. उन्होंने केकेआर के लिए 16 मुकाबले खेले. इसके बाद उनका आईपीएल करियर आरसीबी के साथ चमका, जहां उन्होंने 85 मैचों में कई यादगार पारियां खेलीं. बाद में वह पंजाब किंग्स से भी जुड़े और 41 मुकाबले खेले.
गेल ने 2013 में 175* रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो आज भी आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज़ की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. इसके अलावा उनके नाम लीग में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
पंजाब की गेंदबाजी पहले
मैच की शुरुआत में टॉस पंजाब किंग्स ने जीता और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिला है. पंजाब ने अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन को बरकरार रखा है और कोई बदलाव नहीं किया.वहीं आरसीबी की टीम बड़े मैच में एकजुट दिख रही है और उनके फैंस को उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम खिताब का सूखा खत्म करेगी.
नतीजे की ओर बढ़ता मुकाबला
दोनों ही टीमें फाइनल में पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरी हैं. मैदान पर रोमांच चरम पर है और दर्शकों की चीख-पुकार बता रही है कि यह मुकाबला आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक बनने वाला है.


