score Card

ओवल में जीत के बाद गंभीर का दिखा अलग अंदाज, बच्चे की तरह उछलकर मोर्ने मोर्कल की गोद में कूद पड़े टीम इंडिया के कोच

भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की, जिसमें कोच गौतम गंभीर पहली बार भावुक होते नजर आए. मोहम्मद सिराज की यॉर्कर से निर्णायक विकेट गिरा और ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न फूटा. अब टीम अगली वेस्टइंडीज सीरीज़ की तैयारी में जुटी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केनिंग्टन ओवल में सोमवार को भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज़ में ज़बरदस्त वापसी की, लेकिन इस जीत से ज़्यादा चर्चा उस शख्स की हो रही है जो आमतौर पर शांत और गंभीर रहता है और वो हैं मुख्य कोच गौतम गंभीर. इस बेहद रोमांचक मुकाबले के अंतिम क्षणों में कोच गंभीर भी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सके और ड्रेसिंग रूम में जीत के बाद जश्न में डूब गए.

गंभीर के जश्न का अनोखा अंदाज़

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें साफ़ देखा जा सकता है कि जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में कैसा माहौल था. गौतम गंभीर अचानक बच्चे की तरह गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल की गोद में कूद पड़े. इस वीडियो में गंभीर की आंखों में आंसू भी दिखे, जो इस जीत के प्रति उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है.

मैच का रोमांचक मोड़

मैच तब अपने चरम पर था जब इंग्लैंड के अंतिम बल्लेबाज़ क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे. कंधे की चोट से परेशान वोक्स केवल नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर समर्थन दे रहे थे, जबकि गस एटकिंसन ने 7 रन की चुनौती को पार करने की कोशिश की. उसी समय गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की खिड़की से बाहर झांकते हुए खिलाड़ियों को कुछ अंतिम निर्देश दिए.

सिराज की यॉर्कर

मोहम्मद सिराज शानदार यॉर्कर फेंकते हुए गस एटकिंसन का स्टंप उड़ा दिया और भारत को 6 रन से जीत दिलाई. जैसे ही विकेट गिरा पूरा स्टेडियम गूंज उठा. सिराज ने अपना लोकप्रिय 'सुई' सेलिब्रेशन किया और साथी खिलाड़ी उन्हें गले लगाने दौड़ पड़े.

ड्रेसिंग रूम में उमड़े जज़्बात

इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद भावुक और जश्न से भरा हुआ था. गंभीर ने साथी कोच रयान टेन डोइशेट को गले लगाया और पूरी टीम ने इस जीत को मिलकर सेलिब्रेट किया. यह पल सिर्फ एक जीत नहीं था बल्कि भारत की लय में वापसी का प्रतीक था.

गंभीर का भावुक संदेश

मैच के बाद गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक सरल लेकिन प्रेरणादायक संदेश पोस्ट किया, "हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे... लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे! शाबाश लड़कों!"

आगामी सीरीज की तैयारी

यह जीत भारतीय टीम के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के बाद से टीम का प्रदर्शन औसत रहा था. इंग्लैंड में मिली इस जीत से भारत ने आत्मविश्वास पुनः प्राप्त किया है. अब भारतीय टीम अपनी अगली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज की तैयारी कर रही है और कोच गंभीर की नज़र उसी सफलता को दोहराने पर है.

calender
05 August 2025, 06:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag