score Card

रिटायरमेंट की खबरों के बीच विराट कोहली ने उठाया बल्ला, बीसीसीआई को दिया यह मैसेज

करीब तीन महीने बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज से वापसी करेंगे. टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद अब उनका पूरा ध्यान वनडे पर है. शानदार रिकॉर्ड, दमदार फिटनेस और गहन अभ्यास से वह 2027 विश्व कप में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं. प्रशंसक उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली को मैदान पर खेले हुए लगभग तीन महीने हो गए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. अब उनकी नजरें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टिकी हैं, जहां भारत तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा. खासतौर पर अक्टूबर में पर्थ, एडिलेड और सिडनी में होने वाले वनडे मैच कोहली की वापसी को और खास बनाएंगे. यह उनके लिए 2027 विश्व कप में अपनी दावेदारी मजबूत करने का अहम मौका है.

अनुभव का संतुलन

36 वर्षीय कोहली अपने करियर के अंतिम चरण में हैं. टेस्ट और टी20 में भले ही उनका दबदबा पहले जैसा न रहा हो, लेकिन वनडे में उनकी क्षमता अब भी बेहतरीन है. चाहे लक्ष्य का पीछा करना हो या बड़ा स्कोर खड़ा करना, कोहली ने बार-बार साबित किया है कि वह टीम इंडिया के लिए अब भी अहम खिलाड़ी हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उनका शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी ने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में बड़ा योगदान दिया था.

तैयारी का नया अध्याय

अपनी वापसी से पहले कोहली ने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस सेशन की झलक साझा की थी. गुजरात टाइटन्स के सहायक कोच के साथ अभ्यास की तस्वीर ने यह स्पष्ट किया कि वह फिटनेस और तकनीक पर गहन ध्यान दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में उन्होंने लंदन के लॉर्ड्स इंडोर बैटिंग सेंटर में दो घंटे तक जमकर अभ्यास किया. एक प्रशंसक के साथ उनकी नई तस्वीर से भी यह पता चलता है कि वह नियमित अभ्यास में व्यस्त हैं.

नेट अभ्यास में पूरी ताकत

कोहली का अभ्यास सिर्फ बल्लेबाजी तक सीमित नहीं है, बल्कि वह अपनी तकनीक और बारीकियों पर गहराई से काम कर रहे हैं. उन्होंने थ्रोडाउन, स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ अभ्यास किया और ऐसा लगा मानो वह भारत के लिए पदार्पण कर रहे हों. नेट्स में उनकी वही ऊर्जा और जज्बा देखने को मिला, जिसके लिए वह हमेशा जाने जाते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड

कोहली की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे परफॉर्मेंस बेहतरीन रही है. 29 मैचों में उन्होंने 51.04 की औसत से 1327 रन बनाए हैं, जिनमें पांच शतक शामिल हैं. उनकी भूख सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाले मैचों में वह और बड़े प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

प्रशंसकों की उम्मीदें

हाल ही में उनकी सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर ने फैंस को थोड़ी चिंता में डाला, लेकिन कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब उन्हें हर कुछ दिन में दाढ़ी रंगनी पड़ती है. उम्र बढ़ी हो सकती है, लेकिन उनकी क्रिकेट भूख और मेहनत पहले से भी अधिक है. प्रशंसक मान रहे हैं कि किंग एक बार फिर मैदान पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं.

calender
23 August 2025, 07:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag