Asia Cup 2023: पहली बार एशिया कप खेल रही नेपाल के सामने वनडे में नंबर वन पाकिस्तान, जानें किसमें कितना दम

जहां एक ओर नेपाल पहली बार एशिया कप खेलने जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान वर्तमान में वन डे फॉर्मेट की नंबर 1 टीम है.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Nepal vs Pakistan: आज यानी बुधवार से एशिया कप का आगाज हो रहा है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इसबार के एशिया कप का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. जहां एक ओर नेपाल पहली बार एशिया कप खेलने जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान वर्तमान में वन डे फॉर्मेट की नंबर 1 टीम है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि पाकिस्तान और नेपाल की टीम में किसके पास कितनी मजबूती है. 

बता दें कि खिलाड़ीयों के साथ-साथ टीम का फॉर्म बहुत मायने रखता है. अगर इस लिहाज से देखें तो पाकिस्तान के पास अच्छे और दमदार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और वे अच्छें फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने उन्हें क्लीन स्वीप कर दिया था. 

दूसरी तरफ अगर नेपाल की ओर देखें तो कप्तान रोहित पोडैल के नेतृत्व में मैदान में उतरने वाली नेपाली टीम इस एशिया कप की सबसे युवा टीम है. नेपाल के पास इस समय खोने के लिए कुछ भी नहीं है. नेपाल के पास जहां संदीप लामिछाने जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं वहीं कप्तान रोहित स्वयं महाराथी हैं. 

आज यानी बुधवार को पाकिस्तान नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाने वाला है. भारतीय समय के मुताबिक यह मुकाबला दोपहर 02.30 बजे शुरू होगा. हालांकि आधे घंटे पहले यानी 2 बजे टॉस हो जाएगा. 

बता दें कि इससे पहले एशिया कप के 15 संस्करण या यूं कहें कि 15 टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं. इसबार एशिया कप का 16वां टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसके कुछ मैच पाकिस्तान में तो कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप के इतिहास में अबतक एक बार टी-20 फॉर्मेट में मैच खेला गया है और 14 बार वन डे फॉर्मेट में. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag