'हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने चले जाते हैं', एशिया कप पर हरभजन सिंह का फटकार भरा बयान
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खेलने से पहले देश की प्राथमिकता सबसे ऊपर होनी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा, "हमारे जवान घर वापस नहीं आते, और हम क्रिकेट खेलने चले जाते हैं." उन्होंने क्रिकेट को देश की सुरक्षा के सामने बहुत मामूली बताया.

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर और लेजेंड स्पिनर हरभजन सिंह ने स्पष्ट, जोरदार और फटकार भरा बयान दिया है. हरभजन सिंह ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते और ऐसे समय में क्रिकेट को इतना महत्व देना उचित नहीं है जब हमारे जवान सीमा पर अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं. हरभजन के शब्दों में, "हमारे सरहद पर भाई खड़े हैं, जो हमें और हमारे देश को सुरक्षित रख रहे हैं. उनके परिजनों की पीड़ा और बलिदान को देखकर क्रिकेट एक छोटी सी चीज है."
बता दें कि, हाल ही में संपन्न वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) में भारत टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला लिया था. इस फैसले में शिखर धवन, युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और युसूफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे. हरभजन ने कहा कि यह निर्णय पाहलगाम आतंकवादी हमले के बाद लिया गया था और इसमें देशभक्ति सर्वोपरि थी.
हरभजन सिंह ने पाक के खिलाफ खेल से इनकार की दी सलाह
हरभजन सिंह ने जोर देते हुए कहा, "हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा है, उसकी शहादत और परिवार की पीड़ा हमारे लिए सबसे बड़ी चीज है. उनके सामने क्रिकेट का मैच कोई महत्वपूर्ण बात नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को भी पाकिस्तान के खिलाफ खेल से इनकार करना चाहिए.
हरभजन सिंह ने कहा, "जो भी हमारी पहचान है, वह इस देश के कारण है. चाहे आप खिलाड़ी हों, अभिनेता हों या कोई और कोई भी देश से बड़ा नहीं है. देश हमेशा पहले आता है, और हम अपने कर्तव्यों को निभाएं."
मीडिया की भूमिका पर कटाक्ष
पूर्व स्पिनर ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "हम उन्हें इतनी इम्पॉर्टेंस क्यों देते हैं? क्या वे इतने महत्वपूर्ण हैं कि हर न्यूज चैनल उन्हें दिखाए? जब आप उन्हें बायकॉट कर चुके हैं और बातचीत नहीं करना चाहते, तो फिर उन्हें क्यों दिखाया जाए? मीडिया को इस आग में घी नहीं डालना चाहिए."
उन्होंने स्पष्ट किया कि क्रिकेटरों को पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक नहीं करना चाहिए और मीडिया को उनके रिएक्शन को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. वे अपने देश में बैठकर जो चाहे कह सकते हैं, लेकिन हमें उन्हें हाइलाइट नहीं करना चाहिए.
एशिया कप में भारत की स्थिति
भारत एशिया कप 2025 के ग्रुप A में ओमान, यूएई और पाकिस्तान के साथ है. वहीं, ग्रुप B में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं. भारत इस प्रतियोगिता का डिफेंडिंग चैंपियन है और उन्होंने पिछले एशिया कप में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपनी आठवीं ट्रॉफी अपने नाम की थी.


