score Card

Asia Cup 2025: दुबई में भारत से बेइज्जती सहन नहीं कर सका पाकिस्तान, अपने ही अधिकारी को कर दिया सस्पेंड...जानें वजह

भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ये नागवार गुजरा, उसने आईसीसी में मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत की है और अपने एक अधिकारी को हटा दिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दुबई में एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मुकाबले के बाद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने का विवाद बढ़ता ही गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के आचरण और भारत की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देने में देरी के कारण यह कदम उठाया गया. बोर्ड ने कथित तौर पर कई घंटों की देरी के बाद विरोध दर्ज किया.

मैच के दौरान हाथ न मिलाने की घटना

मैच के दौरान जैसे ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत का छक्का लगाया, भारतीय खिलाड़ी बिना पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाए ही मैदान से बाहर चले गए. कप्तान सलमान अली आगा और कोच माइक हेसन के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ी, लेकिन दरवाजा बंद था और कोई बाहर नहीं आया. इस पर हेसन काफी नाराज़ हुए और उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से बात की.

पीसीबी ने की आईसीसी में शिकायत

सोमवार सुबह, पीसीबी ने सबसे पहले भारतीय टीम पर खेल भावना का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. बाद में, बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ भी आईसीसी में शिकायत की और उन्हें बाकी टूर्नामेंट से हटाने की मांग की. पीसीबी ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे एशिया कप से हट सकते हैं.

टॉस के समय भी नहीं हुआ हाथ मिलाना

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने टॉस के समय भी हाथ नहीं मिलाया और एक-दूसरे से नजरें मिलाने से परहेज किया. यह मुकाबला पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद खेला गया, जिसके कारण मैच के भावनात्मक पहलू ने और तकरार बढ़ाई.

सूर्यकुमार यादव ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारत की जीत को भारतीय सशस्त्र बलों के नाम समर्पित किया और कहा कि टीम पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुट है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे हाथ न मिलाने के फैसले पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कुछ चीज़ें खिलाड़ी की भावना से परे होती हैं.

मैच में भारत की शानदार जीत

मैच में भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया. भारत ने 128 रन के लक्ष्य का पीछा 15.5 ओवर में पूरा किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 127/9 रन पर ऑलआउट हुई. कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने मिलकर छह विकेट लिए. कुलदीप यादव को तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

calender
15 September 2025, 06:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag