'जब भी बिहार प्रगति करता है तो कांग्रेस और राजद राज्य का अपमान करते हैं', पूर्णिया से India Bloc पर हमलावर हुए पीएम मोदी
पूर्णिया रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने “बीड़ी-बिहार” टिप्पणी को लेकर कांग्रेस व राजद पर बिहार का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने बिहार की औद्योगिक प्रगति, जीएसटी कटौती से आमजन को राहत और विपक्ष की परिवारवाद राजनीति पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि बिहार विकास की राह पर है और उसकी छवि धूमिल नहीं होने देंगे.

पूर्णिया (बिहार) में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालिया बीड़ी-बिहार विवाद को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जब भी बिहार प्रगति की राह पर कदम बढ़ाता है, तब विपक्षी दल राज्य का मजाक उड़ाने और उसका अपमान करने में लग जाते हैं. मोदी ने कहा कि बिहार में बने रेल इंजन अब अफ्रीकी देशों तक भेजे जा रहे हैं, जो राज्य की औद्योगिक क्षमता को दर्शाता है, लेकिन कांग्रेस और राजद नेताओं को यह विकास रास नहीं आ रहा.
‘बीड़ी-बिहार’ टिप्पणी पर उठे विवाद का जिक्र
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट पर आई है, जिसमें उन्होंने हालिया जीएसटी सुधारों का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा था, “बीड़ी और बिहार, दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं कहा जा सकता.” इस पोस्ट में बीड़ी पर जीएसटी में की गई कटौती का जिक्र था. बयान सामने आने के बाद व्यापक आलोचना हुई और कांग्रेस को शुक्रवार को इस टिप्पणी पर माफ़ी मांगनी पड़ी. मोदी ने कहा कि यह केवल बिहार ही नहीं बल्कि बिहार के हर नागरिक का अपमान है.
विपक्ष को परिवारवादी राजनीति का प्रतीक बताया
मोदी ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों की प्राथमिक चिंता केवल अपने परिवार और सत्ता की होती है. उन्होंने कहा, “राजद और कांग्रेस नेताओं के लिए सबसे बड़ी चिंता उनका खुद का परिवार है. वे जनता की नहीं सोचते. लेकिन मोदी के लिए आप सभी ही मेरा परिवार हैं. इसी भावना से मैं ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर काम करता हूं.”
त्यौहारी सीजन में जीएसटी कटौती को बताया राहत का कदम
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में हाल ही में की गई जीएसटी कटौती का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार ने यह कदम आम जनता को त्यौहारी सीजन में राहत देने के लिए उठाया है. उन्होंने बताया कि अब टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, घी और कई जरूरी खाद्य पदार्थों पर कर घटा दिया गया है, जिससे इनकी कीमतें कम होंगी और आम लोगों का घरेलू बजट संभल सकेगा.
बिहार के विकास पर गर्व जताया
मोदी ने कहा कि बिहार के लोग मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ हैं, जो देश की तरक्की में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य अब तकनीकी और औद्योगिक विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है. रेल इंजन निर्माण, कृषि-प्रसंस्करण उद्योग और स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में बिहार की प्रगति देश के लिए मिसाल बन रही है.
विकास की राह में बाधा नहीं बनने देंगे
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के अंत में कहा कि वह विपक्ष को बिहार की छवि धूमिल नहीं करने देंगे. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों और भ्रम फैलाने वाली राजनीति से दूर रहें और राज्य के विकास कार्यों में सहयोग दें. मोदी ने विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी.


