score Card

अगर पीसीबी की मांग पूरी नहीं हुई तो Asia Cup में...पीसीबी ने दी धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

दुबई में एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हाथ न मिलाने के विवाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को चेतावनी दी है कि रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को न हटाया गया तो वे टूर्नामेंट से हट सकते हैं. पीसीबी ने रेफरी पर पक्षपात, आचार संहिता उल्लंघन और खेल भावना की अनदेखी के आरोप लगाए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हाथ न मिलाने के विवाद ने सोमवार को एक नया और गंभीर मोड़ ले लिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस प्रकरण को अगले स्तर तक पहुंचा दिया है. भारतीय टीम के खिलाफ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को शिकायत भेजने के बाद अब पीसीबी ने खुद उसी रेफरी को हटाने की मांग करते हुए आईसीसी को चेतावनी दी है कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई, तो वे टूर्नामेंट से ही हट सकते हैं.

पीसीबी का आरोप

पीसीबी का आरोप है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को हाथ न मिलाने का निर्देश देकर अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण किया. बोर्ड का कहना है कि ऐसा कर उन्होंने एक टीम का पक्ष लिया और निष्पक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन किया.

पीसीबी अध्यक्ष की सख्त टिप्पणी

पीसीबी अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर कहा, “पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के खेल भावना संबंधी नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत आईसीसी में दर्ज कराई है. साथ ही एशिया कप से उन्हें तत्काल हटाने की मांग भी की है.” उन्होंने कहा कि यह घटना खेल की भावना के खिलाफ है और इससे पाकिस्तान टीम की छवि को नुकसान पहुंचा है.

मैच का बहिष्कार करने की धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ने आईसीसी को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि अगर पाइक्रॉफ्ट को रेफरी पैनल से नहीं हटाया गया तो वे 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले अपने अगले मुकाबले का बायकॉट कर सकते हैं. हालांकि, इस जानकारी की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन खबरों में कहा गया है कि पाकिस्तान अब इस मुद्दे पर पीछे हटने के मूड में नहीं है.

रेफरी पर गंभीर आरोप

पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, ज़िम्बाब्वे के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर 'खेल भावना की अनदेखी', 'आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन' और 'एमसीसी नियमों के विपरीत आचरण' के आरोप लगाए गए हैं. बोर्ड का कहना है कि उनका रवैया गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.

विवाद की शुरुआत कैसे हुई

यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के बाद मैच के अंत में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए. दूसरी ओर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा और उनकी टीम भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर कतारबद्ध होकर हाथ मिलाने का इंतजार करती रही, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर वे निराश लौटे. इसी से नाराज़ होकर सलमान मैच के बाद होने वाले साक्षात्कार और प्रस्तुति समारोह में शामिल नहीं हुए.

calender
15 September 2025, 06:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag