करो या मरो वाले मैच से पहले बीसीसीआई ने नीतीश रेड्डी और अर्शदीप की चोट पर तोड़ी चुप्पी, इंग्लैंड 2-1 से है आगे
नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ बाकी टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. भारत अब सीरीज में 1-2 से पीछे है और मैनचेस्टर टेस्ट में टीम संयोजन को लेकर चुनौतियों का सामना कर रहा है. अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है, जबकि कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी अब इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. बाएं घुटने में चोट लगने के कारण वे अब स्वदेश लौटेंगे. बीसीसीआई द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में इस बात की पुष्टि की गई. रेड्डी ने एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में खेलते हुए टीम को ऑलराउंड योगदान देने की कोशिश की थी, लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति भारत की टीम संतुलन को प्रभावित कर सकती है.
अर्शदीप सिंह भी हुए बाहर
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जो अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं, प्रशिक्षण के दौरान चोटिल हो गए हैं. उन्हें बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है, जिससे वे मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है.
अंशुल कंबोज को किया शामिल
चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चयन समिति ने तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है. कंबोज पहले से ही यूके में हैं और अब वे भारतीय टीम के साथ आधिकारिक रूप से जुड़ गए हैं. यह चयन भारत की बॉलिंग डिप्थ को बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पिछड़ रहा है भारत
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है. लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 112/8 के स्कोर पर संघर्ष किया, हालांकि रवींद्र जडेजा ने कुछ देर के लिए उम्मीद जगाई थी. लेकिन अंततः भारत लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया.
टीम संयोजन को लेकर चिंता
अब तक भारत तीन ऑलराउंडरों – रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी के साथ खेलता आया है. लेकिन रेड्डी के बाहर होने से इस रणनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है. टीम प्रबंधन को अब प्लेइंग इलेवन को नए सिरे से संतुलित करना होगा.
कुछ खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अब तक कुलदीप यादव को सीरीज में कोई मैच नहीं मिला है. यदि पिच स्पिनरों के अनुकूल रही, तो उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. करुण नायर अब तक मिले मौकों को भुनाने में असफल रहे हैं, वहीं साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर एक बार फिर मौका मिल सकता है. यदि ऋषभ पंत पूरी तरह फिट नहीं होते, तो ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर उतारा जा सकता है.


