score Card

ऑपरेशन सिंदूर का जश्न, शंकर महादेवन की परफॉर्मेंस...कितने बजे होगी IPL 2025 की Closing सेरेमनी?

आईपीएल 2025 का फाइनल आज अहमदाबाद में RCB और PBKS के बीच खेला जाएगा. पहली बार दोनों में से कोई एक टीम चैंपियन बनेगी. समापन समारोह भारतीय सेना को समर्पित होगा जिसमें शंकर महादेवन परिवार प्रस्तुति देंगे. फैंस में मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह है, वहीं बीसीसीआई ने इसे देशभक्ति से भी जोड़ा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आज शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का फाइनल खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगे, जिससे यह मुकाबला खासा रोमांचक बन गया है. दो महीने तक चले इस क्रिकेट उत्सव का समापन आज भव्य समारोह के साथ होगा.

भारतीय सेना को समर्पित समापन समारोह

बीसीसीआई ने इस बार समापन समारोह को खास बनाने का निर्णय लिया है. समारोह में भारतीय सशस्त्र बलों को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी जाएंगी. यह आयोजन न केवल देशभक्ति से ओतप्रोत होगा, बल्कि पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों की याद में भी आयोजित किया जा रहा है.

शंकर महादेवन देंगे खास प्रस्तुति

समारोह में प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ मंच पर प्रस्तुति देंगे. यह प्रदर्शन भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने के साथ-साथ दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का प्रयास होगा. समारोह शाम 6:00 बजे शुरू होगा और दर्शक इसे जियोस्टार पर लाइव देख सकेंगे.

आरसीबी और पीबीकेएस

आरसीबी ने पहले भी तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन कभी जीत हासिल नहीं कर पाई. वहीं, पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) 2014 में एक बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी. इस बार दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है.

कैसे फाइनल तक पहुंचे आरसीबी और पंजाब किंग्स

आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग चरण में 14 मैचों में 19 अंक हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफायर 1 में सीधे जगह बनाई. उन्होंने उसी मैच में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया. वहीं, पंजाब किंग्स ने एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई.

टॉस और मैच का समय

समापन समारोह के बाद, शाम 7:00 बजे टॉस होगा और मैच की पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी. दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर फैंस में खासा उत्साह है.

नया चैंपियन होगा तय

आईपीएल 2025 का यह फाइनल इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि जीतने वाली टीम पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करेगी. फैंस और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब इस ऐतिहासिक रात पर टिकी हैं, जहां एक नई चैंपियन टीम का उदय होना तय है.

Topics

calender
03 June 2025, 04:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag