score Card

IPL 2025 के फाइनल में फिल सॉल्ट खेलेंगे या नहीं? जानें क्यों उठ रहा ये सवाल

आईपीएल 2025 फाइनल में RCB और PBKS पहली बार खिताब जीतने की होड़ में आमने-सामने होंगे. मुकाबले से पहले RCB को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि फिल साल्ट इंग्लैंड लौट गए हैं. उनकी जगह टिम सीफर्ट को शामिल किया जा सकता है. फैंस की नजरें प्लेइंग 11 और साल्ट की स्थिति पर टिकी हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईपीएल 2025 के फाइनल आज फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम सात बजे टॉस होगा, क्रिकेट फैन्स की नजर दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर होगी. खिताबी टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाली है. दोनों ही टीमें पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने की कोशिश में मैदान में उतरेंगी, जिससे मुकाबले की रोमांचकता कई गुना बढ़ गई है.

फिल साल्ट के ना खेलने की अटकलें तेज

इस अहम मुकाबले से पहले आरसीबी को एक बड़ा झटका लग सकता है. खबरें हैं कि टीम के स्टार ओपनर फिल साल्ट इंग्लैंड लौट गए हैं और फाइनल में खेलना मुश्किल हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल्ट पिता बने हैं और वह अपने पहले बच्चे के जन्म के मौके पर परिवार के साथ समय बिताने के लिए स्वदेश लौटे हैं.

प्रैक्टिस से रहे नदारद

सोमवार को आरसीबी की ट्रेनिंग सेशन के दौरान साल्ट नजर नहीं आए, जिसके बाद उनकी अनुपस्थिति को लेकर अटकलें शुरू हो गईं. हालांकि, टीम प्रबंधन की ओर से अब तक इस विषय में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, जिससे स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

टिम सीफर्ट बन सकते हैं विकल्प

अगर साल्ट फाइनल मुकाबले में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया जा सकता है. सीफर्ट भी एक आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं और तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. उनकी बल्लेबाजी शैली साल्ट से मेल खाती है, जिससे आरसीबी की रणनीति पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

कोई पुष्टि नहीं, लेकिन संकेत साफ

हालांकि आरसीबी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि साल्ट फाइनल में नहीं खेलेंगे, लेकिन उनकी प्रैक्टिस में अनुपस्थिति और इंग्लैंड रवाना होने की खबरें इस ओर इशारा कर रही हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी आज रात के मुकाबले में किन खिलाड़ियों के साथ उतरती है.

फैंस की निगाहें साल्ट की स्थिति पर

आरसीबी के प्रशंसकों के लिए यह खबर निराशाजनक हो सकती है, लेकिन टीम के पास मजबूत बैकअप विकल्प मौजूद हैं. आज का मुकाबला आईपीएल इतिहास में नया चैम्पियन तय करेगा, ऐसे में सभी की नजरें अब अंतिम एकादश पर होंगी.

Topics

calender
03 June 2025, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag