पीएम मोदी के 'ऑपरेशन सिंदूर' एशिया कप वाले पोस्ट पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
Congress reaction on PM Modi tweet: कांग्रेस ने पीएम मोदी के एशिया कप में भारत की जीत को 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़ने वाले पोस्ट की आलोचना की और कहा कि क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध से करना गलत है. पार्टी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को भारतीय टीम से नेतृत्व और रणनीति सीखने की जरूरत है.

Congress reaction on PM Modi tweet: कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी ने कहा कि क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध से करना उचित नहीं है.
रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. इसके बाद पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही – भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई.
पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को सबसे पहले यह सीखना चाहिए कि क्रिकेट और युद्ध को आपस में तुलना नहीं करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यदि तुलना की गई है तो प्रधानमंत्री को भारतीय टीम से यह भी सीखना चाहिए कि अच्छे कप्तान जीत के करीब होने पर हार स्वीकार करने से पहले रणनीति और निर्णय पर ध्यान देते हैं.
प्रधानमंत्री जी, पहली बात तो एक क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध के मैदान से करना ठीक नहीं है।
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 29, 2025
दूसरी बात, अगर आपने तुलना कर ही दी तो आपको भारतीय टीम से यह सीखने की ज़रूरत है कि जब जीत के करीब हों, तो किसी थर्ड अंपायर के कहने पर अच्छे कप्तान सीज़फायर नहीं करते। pic.twitter.com/JpHV0xsMHF
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच विशेष रूप से संवेदनशील था, क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी. मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी विरोधियों से हाथ मिलाने से भी इनकार किया. इसके अलावा, भारत की टीम ने फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की.
टीम इंडिया के व्यवहार को लेकर शिकायत
नकवी ने टीम इंडिया के व्यवहार को लेकर आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई थी और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के बाद संघर्ष में भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया गया. इस दावे के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई प्रमाण नहीं पेश किया गया.
इस बीच, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं की भी सराहना की. उन्होंने लिखा कि टूर्नामेंट के लिए सही टीम का चयन किया गया और जीत के पीछे उनके योगदान को मान्यता मिलनी चाहिए.
वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पीएम मोदी के पोस्ट की सराहना की और कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि देश के नेता खुद “फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी करते हैं.” उन्होंने कहा कि, "ऐसा लगा जैसे उन्होंने स्ट्राइक ली और रन बनाए. यह देखकर खिलाड़ी निश्चित रूप से खुलकर खेलेंगे."


