score Card

IND VS SA Series: साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, T-20, ODI और टेस्ट के लिए ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वाड

साउथ अफ्रीका से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी. जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

Sachin
Edited By: Sachin

IND VS SA: भारतीय टीम अपनी अगली सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो गई है. 10 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद वनडे और टेस्ट मैचों का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. अभी जो साउथ अफ्रीका के लिए टीम रवाना हुई है वह टी-20 सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इस बार टी-20 और वनडे सीरीज का हिस्सा विराट और रोहित शर्मा नहीं हैं.

इन खिलाड़ियों ने बनाई तीन फॉर्मेट में जगह 

इसके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो तीनों फॉर्मेट में  हैं, जिसमें मुख्य रूप से रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के केम्पागौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी है. 

विराट कोहली टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे

साथ ही विराट कोहली साउथ अफ्रीका खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे. बता दें कि साउथ अफ्रीका से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली है. जिसमें युवा खिलाड़ियों ने 4-1 से कंगारुओं को धूल चटा दी. इन मैचों में सभी सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई थीं. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम 

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (WK), केएल राहुल (WK), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विनशार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (VC), मोहम्मद शमी*,  और प्रसिद्ध कृष्णा.

वनडे टीम

रुतुराज गायकवाड़, साई सुधारन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (C & WK), संजू सैमसन (WK), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह,  मुकेश कुमार और दीपक चाहर. 

भारत की टी20 टीम 

सूर्यकुमार यादव (C), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (WK), जितेश शर्मा (WK), रवींद्र जडेजा (VC), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर. 

Topics

calender
06 December 2023, 08:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag