NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंकाई टीम की चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी टक्कर, जानें पिच के हाल से लेकर प्लेइंग-11 तक
न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, यहां पर कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 402 रनों का लक्ष्य दिया था.

World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, दोनों टीमों के बीच यह मैच चिन्नास्वामी में होगा. बता दें कि बल्लेबाजों के लिए यह पिच काफी आकर्षित करती है. ऐसे में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. कीवी टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीतना अनिवार्य है. अगर वह इस मुकाबले में हार जाती है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल का रास्ता का साफ हो जाएगा.
श्रीलंका स्वाभिमान बचाने के लिए मैदान में उतरेगा
वहीं, श्रीलंकाई टीम की कोशिश होगी कि वह इस मैच में जीत दर्ज कर अपना स्वाभिमान बचा सके, फिलहाल श्रीलंका इसबार सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है. आईए जानते हैं कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के पिच कैसी होगी. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. छोटा मैदान होने के कारण यहां पर बल्लेबाज काफी छक्के-चौके लगाते हैं. इस मैदान पर अभी तक 10 मैच खेले जा चुके हैं, यहां पर औसत स्कोर पहली पारी के दौरान 300 के पार रहा है और 350 रनों के लक्ष्य को प्राप्त भी किया जा चुका है.
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया था 402 रनों का लक्ष्य
बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, यहां पर कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 402 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम लक्ष्य का पीछे करते हुए डीएलएस मैथड से मैच 21 रनों से जीत गई. इस मैच में कीवी टीम की ओर से रचिंद्र रवींद्र 108 रन और कप्तान केन विलियमसन ने 95 रनों की पारी खेली थी. वहीं, जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी तो उसकी पहली विकेट सस्ते में निपट गई लेकिन फखर जमान ने कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (C), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (WK), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट.
श्रीलंका
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (C & WK), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका.


